Search
Close this search box.

Barabanki: कम्पनी को 50 लाख का चूना लगा कर टोल प्लाजा का मैनेजर हुआ फरार, केस दर्ज

 

मसौली-बाराबंकी।
लखनऊ-गोण्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा का मैनेजर अपने अधीनस्थ टोल कर्मियों के साथ मिलकर बीते 06 माह के अंदर टोल कंपनी को 50 लाख रुपए की चपत लगाकर फरार हो गया। वर्तमान टोल प्रबंधक सचिन चौहान की तहरीर पर मसौली थाने में आरोपी टोल प्रबंधक शिफ्ट इन्जार्ज , एकाउंटेंट सहित 7 लोगो के विरुद्ध गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़े

Barabanki: लेफ्टिनेंट बनकर प्रज्ञा मिश्रा ने रोशन किया जनपद का नाम, विद्यालय पहुंची होनहार छात्रा का फूल मालाओ से हुआ स्वागत

बताते चले कि कोरेल एसोशियट्स कम्पनी द्वारा बीते करीब डेढ़ वर्ष से नेशनल हाइवे 927 पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा का संचालन किया जा रहा है। टोल प्लाजा के प्रबंधक के रूप मे कार्य करने वाले जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला सिकंदर के ग्राम इमिलिया निवासी पुष्पदंत पुत्र हरिपाल शर्मा ने अपने सहयोगी एकाउंटेंट राहुल यादव पुत्र गंगा यादव निवासी बघार थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर, शिफ्ट इंचार्ज सिद्धार्थ सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह निवासी उत्तरा गौरी लालगंज डलमऊ, मोहित सिंह, मनोज शर्मा (ड्राईवर), सुपरवाइजर जीतेन्द्र यादव व अभिजीत कुमार पाण्डेय निवासी कर्वाताही बाजार गोपालगंज बिहार के साथ मिलकर प्रतिदिन करीब 25 हजार से लेकर 35 हजार रुपये तक हैंड हेल्ड मशीन द्वारा टोल कंपनी से चोरी की जा रही थी। उसके द्वारा हैंड हेल्ड मशीन से रोजाना सैकडो वाहनों की पर्ची काटी जाती और इसकी रकम को कंपनी में जमा कराने की बजाय आरोपी अपने पास रख लेता है।

किसी को पता न चले इसके लिए वह मशीन से डाटा डिलीट कर देता था। मामले का खुलासा तब हुआ जब कम्पनी द्वारा आडिट करायी गयी। घपलेबाजी का पता लगने पर टोल एकाउंटेंट राहुल यादव के पर्सनल खाते की जाँच कि गयी तो पता चला कि एकाउंटेंट राहुल यादव के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के व्यक्तिगत खाते मे लाखो रुपये जमा हुए है। चोरी सामने आने के बाद कम्पनी द्वारा हेड आफिस में बुलाये जाने पर ये सभी व्यक्ति रास्ते से ही फरार हो गए है। वर्तमान टोल प्लाजा प्रबंधक सचिन चौहान की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki: बैंक से धोखाधड़ी करने वाले 14 बकायेदारों के ख़िलाफ़ दर्ज हुई एफआईआर, अन्य शाखाओं के घपलेबाज़ खाताधारकों के ख़िलाफ़ भी जल्द होगी FIR

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18616
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!