हैदरगढ़-बाराबंकी।
बैंक में बंधक भूमि बेचने व किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर अन्य बैंकों से उसी भूमि पर ऋण लेने वाले 14 बकायेदारों के विरूद्ध आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ द्वारा जनपद के अलग अलग पुलिस थानो में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। बैंक द्वारा करी गयी इस सख़्त कार्यवाही से इलाक़े के अन्य घपलेबाज़ों में भी हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े
आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ आरके त्रिवेदी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है, कि आर्यावर्त बैंक की शाखा हैदरगढ़ के खाताधारक संतराम द्वारा शाखा में जिस भूमि को बंधक रखते हुए केसीसी ऋण प्राप्त किया गया था, उसका विक्रय कर दिया गया है। इसी शाखा के खाताधारक कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा शाखा से लोन प्राप्त कर उसी भूमि पर अन्य बैंक से लोन प्राप्त कर लिया गया है। दोनों के विरुद्ध हैदरगढ़ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया हैं। इसी प्रकार बैंक की शाखा पोखरा के खाताधारक हौसला प्रसाद द्वारा भी शाखा से ऋण प्राप्त कर धोखाधड़ी करते हुए उसी भूमि पर अन्य बैंक से ऋण प्राप्त कर लिया गया हैं। जिनके विरुद्ध भी न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश पारित किया गया है।
यह भी पढ़े
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री त्रिवेदी ने आगे बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त शाखा हैदरगढ़ के बकायेदार कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र मथुरा प्रसाद, चंचला देवी पत्नी भारत गिरी, शाखा पोखरा के बकायेदार राकेश सिंह पुत्र अहिबरन सिंह व सुखदेई पत्नी गुरूदीन, शाखा कमेला के संजय कुमार सिंह पुत्र नरसिंह बहादुरी, शैल कुमारी पत्नी सर्वजीत, दल बहादुर सिंह पुत्र जगदीश, इन्द्र बहादुर सिंह पुत्र जगदीश, देव नारायण सिंह पुत्र रामफली, शाखा चौबीसी के बकायेदार धर्मेंद्र कुमार पुत्र रामनरेश, बलीकरण पुत्र नरबक्श सिंह, धर्मेंद्र पुत्र जगत बहादुर सिंह सहित आदि के भिन्न भिन्न शाखाओं में अपनी भूमि बंधक कर केसीसी ऋण प्राप्त किया गया हैं। जिनके ऊपर बैंक का लाखों का ऋण बकाया हैं। उपरोक्त बकायेदारों द्वारा जानबूझकर बैंक को धोखा देकर केसीसी ऋण लेने के पश्चात या तो बंधक भूमि का विक्रय कर दिया है या फिर उसी भूमि पर किसी अन्य बैंक से ऋण ले लिया गया हैं। जिनके विरुद्ध अलग अलग थानों में एफआईआर दर्ज कराया गया हैं।
अन्य शाखाओं के बकायेदारों के खिलाफ भी होगी एफआईआर
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि परिक्षेत्र की अन्य शाखाओं जिनमे फतेहपुर, फतेहपुर बस स्टैण्ड, शाहपुर गवारी, खिझना, घुँघटेर, कुर्सी, भगौली, कमेला, सुबेहा, पोखरा व अन्य शाखाओं के बकायेदार जिन्होंने बैंक से लिये गए लोन के सापेक्ष बैंक में बंधक रखी हुई भूमि बेच दी है या उसी भूमि पर अन्य बैंक से लोन ले लिया है उनके ख़िलाफ़ भी जल्द ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
यह भी पढ़े
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
19,320