बाराबंकी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी और जेल के अंदर प्रताड़ित किए जाने के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने गन्ना दफ्तर परिसर में प्रदर्शन के बाद कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन प्रेषित किया है।
प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं का कहना था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पिछले कई महीनों से शराब घोटाले के नाम पर राजनैतिक षड़यन्त्र के तहत गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया हैं, जबकि आजतक उनके खिलाफ कोई भी सबूत ई.डी. और सी.बी.आई. कोर्ट में नहीं रख सकी है। अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से परेशान होकर उनको और आम आदमी पार्टी को ख़त्म करने की कोशिश में जुटी भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करतें हुए अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर भी प्रताड़ित करवा रही हैं। शुगर के मरीज होने के बावजूद केजरीवाल जी को सही ईलाज नहीं दिया जा रहा हैं। जिससे उनका शुगर लेवल कई बार जानलेवा स्तर तक बढ़ जा रहा हैं।
कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में मांग करी कि केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी को तुरंत ख़ारिज करके उन्हें ससम्मान रिहा किया जाये। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें ईलाज की मुक़्क़मल व्यवस्था दी जायें। साथ ही संवैधानिक संस्थाओ का दुरूपयोग बंद हों। इस मौक़े पर धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में ज़िला महासचिव जुगराज सिंह, शिवसेना ज़िला प्रमुख मनोज विद्रोही, मुन्ना रावत, वीरेंद्र भारती, आकाश, अभिषेक, अरविंद, ब्रज़ेंद्र, राकेश, सरफ़ुद्दीन, अजीत, शरद, सुजीत सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – सैफ मुख़्तार
यह भी पढ़े
सजावटी मछलियों का पालन कर आत्मनिर्भर बन रही ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं
मसौली-बाराबंकी।
ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने एवं गांव के व्यापार को शहर से जोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को ग्राम धनकुट्टी स्थित हाइटेक फिशरीज और फार्मर नॉलेज सेंटर मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सीएसआईआर सीमैप के पूर्व निदेशक डॉ0 एसपीएस खनूजा ने कहा कि नवाचारी दृष्टिकोण में ग्रामीण महिलाओं द्वारा घर पर छोटे तालाबों में सजावटी मछलियों को पालन और उन्हें उनके व्यवसायिक मार्गदर्शक और प्रशिक्षक, एक्वावर्ल्ड के माध्यम से शहरी बाजारों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस पहल की नींव 21 फरवरी से 23 फरवरी 2024 को आयोजित एक आउटरीच प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रम के दौरान रखी गई थी। इस कार्यक्रम ने महिलाओं को एक्वेरियम डिजाइनिंग, मछली पालन और संस्कृति में आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान किया। प्रशिक्षण के बाद, एक समर्पित व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से निरंतर समर्थन प्रदान किया गया। स्वयं सहायता समूह की प्रशिक्षित महिलाओं में उषा रावत और सीमा रावत वित्तीय सशक्तिकरण के रोल मॉडल के रूप में उभरीं, जिन्होंने लाभकारी सजावटी मछली संस्कृति मॉडल को अपनाया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा एक्वावर्ल्ड को 600 से अधिक सजावटी मछलियां बेची गईं।
यह भी पढ़े
कार्यक्रम की संचालक डा0 पूनम जयंत सिंह ने बताया कि पांच गांवों रहरामऊ, बसंत नगर, गौरवा गौरी, धानकुट्टी और चंदवारा की अनुसूचित जाति समुदाय की महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया और उन्हें पालन के लिए सजावटी मछलियां दी गईं। इस परियोजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति की महिलाओं को सजावटी मछली उद्यम के माध्यम से स्थायी आय स्रोत बनाकर सशक्त बनाना है, जिससे वे माइक्रो एक्वा उद्यम शुरू कर सकें और बाजार संपर्क स्थापित कर सकें। कार्यक्रम मे डॉ0 पूनम जयंत सिंह, इंद्रमणि राजा, डॉ0 सुरेश शर्मा, हाजी मतलूब अंसारी, डॉ0 ए.के. पाठक, डॉ0 एल.के. त्यागी, डॉ0 ए.के. यादव, रवि कुमार, डॉ0 ए.के. सिंह, डॉ0 यू.के. सरकार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़े
Barabanki: ग़रीबो का हक़ मार कर सरकारी राशन की कालाबाज़ारी करने वाले कोटेदार पर मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
429