बाराबंकी।
मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन द्वारा आज मंगलवार को राजकीय जिला पुस्तकालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीडीओ ने संग्रहालय, वाचनालय कक्ष एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया। पुस्तकालय में बड़ी संख्या में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते देख उन्होंने प्रसन्नता प्रकट की। मुख्य विकास अधिकारी ने पुस्तकालय में तैयारी कर रहे छात्रों को बेहतर तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया तथा शुभकामनाएं दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए तैयारी में आ रही समस्याओ के बाबत भी जानकारी ली। इस दौरान छात्रों द्वारा पुस्तकालय के दो कक्ष में ए०सी० के साथ वाटर कूलर, पंखे, राउटर तथा तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकों की कमी के सन्दर्भ में जानकारी दी गई, जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी डायरी में नोट करते हुए शीघ्र इन समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष को स्टोर में रखी गई निष्प्रयोजित कूलर, पुराने पंखे, टूटी अलमारी, आदि को जिला पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष से अनुमति प्राप्त कर निलामी कराने और प्राप्त धनराराशि का उपयोग नियमानुसार करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त पुराने अखबारों को सुरक्षित रखने हेतु दीवारों में स्थापित अलमारी में शीशे युक्त पल्ले लगवाने हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजने तथा दैनिक उपयोग में आने वाली आवश्यक सामग्री की सूची बना कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।
सीडीओ ने निर्देश दिए कि रीड इंडिया द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण में प्रयुक्त होने वाले कम्प्यूटरों को उनके द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के अतिरिक्त ई०लाइब्रेरी के रूप में प्रयुक्त किया जाए। इन कम्प्यूटरों को प्रयुक्त करने वाले पुस्तकालय के पाठकों हेतु पृथक से पंजिका बनायी जाए, जिसमें कम्प्यूटर उपयोग करने का समय भी अंकित किया जाए। कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु रीड इंडिया से वार्ताकर राउटर / इंटरनेट की व्यवस्था की जाए, ताकि प्रशिक्षण का वास्तविक उद्देश्य प्राप्त हो सके।
यह भी पढ़े
सीडीओ ने नवनिर्मित वाचनालय कक्ष की निर्माण एजेंसी राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता को निर्माण के दौरान उत्पन्न समस्याओं के तत्काल निराकरण हेतु आदेशित किया तथा पाठकों हेतु प्रयुक्त हो रही प्रवेश/ आगंतुक पंजिका में क्रम संख्या भी अंकित करने में निर्देश दिए। इस दौरान पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा सीडीओ को अवगत कराया गया कि राजकीय जिला पुस्तकालय की सुरक्षा हेतु पूर्व जिलाधिकारी आदर्श सिंह द्वारा स्थापित सीसीटीवी कैमरे संबंधित विक्रेता द्वारा निकाल लिए गए हैं। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े
Barabanki: ग़रीबो का हक़ मार कर सरकारी राशन की कालाबाज़ारी करने वाले कोटेदार पर मुकदमा दर्ज
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
4,311