Search
Close this search box.

Barabanki: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक, डीएम ने परियोजनाओं का नियमित भौतिक सत्यापन कर गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

 

बाराबंकी।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद में निर्मित व निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित हुई। जिसमें 50 लाख रुपये से अधिक लागत, मुख्यमंत्री की घोषणा से सम्बन्धित परियोजना, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण, सांसद निधि योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम 50 लाख रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान पूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जो परियोजनाएं पूर्ण हो गयी हैं, उन्हें जल्द से जल्द सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करने के निर्देश दिये गये तथा जो परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। कस्तूरबागांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निर्मित हॉस्टल एवं एकेडमिक ब्लाक को हैण्डओवर हेतु नामित समिति से सत्यापन करानें के उपरान्त सम्बन्धित विभाग को तत्काल हैण्डओवर के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े

Barabanki News: अगर नही किया ये काम तो नही ले पाएंगे मुफ्त राशन योजना का लाभ, 30 सितंबर के बाद ब्लॉक हो जाएगा राशनकार्ड

समीक्षा बैठक के दौरान अधिकांश नोडल अधिकारी, तकनीकी अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि निरीक्षण के समय कार्यदायी संस्था का कोई भी तकनीकी अधिकारी मौके पर मौजूद नही रहता है। जिसके कारण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होनें की सम्भावन रहती हैं। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अभियन्ता, परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया गया कि अपना एक तकनीकी अधिकारी मौके पर तत्काल नियुक्त करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। परियोजनाओं के सत्यापन हेतु नामित नोडल अधिकारी, तकनीकी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी परियोजनाओं का सत्यापन प्रत्येक माह करते रहे तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराना सुनिश्चित करें।भविष्य में उच्चाधिकारियों के निरीक्षण में गुणवत्ता के सम्बन्ध में कोई त्रुटि पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

यह भी पढ़े

Barabanki: ग़रीबो का हक़ मार कर सरकारी राशन की कालाबाज़ारी करने वाले कोटेदार पर मुकदमा दर्ज

जिलाधिकारी द्वारा यूपीपीसीएल यूनिट-14, सी एण्ड डीएस यूनिट-26 एवं यूपी सिडको को विशेष रूप से कार्य में तीव्रता लाते हुए कार्य को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण करनें के निर्देश दिये गये। समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी परियोजनाओं को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। सत्यापन में लगाये गये नोडल अधिकारियों द्वारा जो त्रुटियों अंकित जा रही है, उसका समाधान कराकर अनुपालन आख्या अवश्य उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी , उपनिदेशक-कृषि श्रवण कुमार , बेसिक शिक्षा अधिकारी जिला संतोष देव पांडेय, अधिशासी अभियन्ता प्रा०ख० लो०नि०वि०, निर्माण खण्ड-1 व निर्माण खण्ड-3 तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े

Barabanki News: ब्लाक प्रमुख के पिटबुल डॉग ने वकील के प्राइवेट पार्ट पर किया अटैक, बुरी तरह नोचकर पहुँचाया अस्पताल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18655
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!