निंदूरा-बाराबंकी।
लो वोल्टेज, बिजली कटौती व अधिकारियों के फोन न उठाने से नाराज भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने कुर्सी विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की है। समस्यायों का चौबीस घंटो में निराकरण न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
भारतीय युवा संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष अनुज सम्राट के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने शुक्रवार को कुर्सी विद्युत उपकेंद्र एसडीओ को ज्ञापन सौंपा।दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन बावजूद इसके 18 घंटे में ग्रामीण क्षेत्रों को मात्र दो-चार घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है।उसमें भी लो वोल्टेज के चलते विद्युत चलित यंत्र शोपीस बनकर रह गए हैं।जिसके चलते किसानों से लेकर व्यापारियों को समस्याएं उठानी पड़ रही है। एक ओर जहां बिजली न मिलने से किसानों के धान की रोपाई नहीं हो पा रही है तो वही व्यापारिक प्रतिष्ठानो को बिजली न मिलने से नुकसान उठाना पड़ रहा है।
भीषण गर्मी में आम जनमानस को रतजगा करने को विवश होना पड़ रहा है। आरोप है कि उपकेंद्र पर अधिकारी उपस्थित नहीं रहते है। फोन करने पर उठाया नही जाता है, जिसके चलते उपभोक्ताओं को सही सूचनाएं नहीं मिल पा रही है।समस्यायों का चौबीस घंटो में निराकरण न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस मौके अनुज सम्राट, अवनेन्द्र अवस्थी, पंकज यादव, सचिन, श्रवन कुमार, प्रियांशु विश्वकर्मा, अनिल रावत, प्रदुमन कुमार, अनुज, सूरज, मुकेश पाल, राहुल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – शादाब
यह भी पढ़े : Barabanki News: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,266