हैदरगढ़-बाराबंकी।
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पैकौली गांव में झील के किनारे एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर प्रधान पुत्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ जनपद के नगराम थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी हरिश्चंद्र (50) पुत्र गुरु प्रसाद लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पैकौली गांव के पास स्थित भेनुवा झील से सटे तालाब में सिंघाड़ा बोये हुए हैं। शुक्रवार की दोपहर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगो ने देखा कि हरिश्चन्द्र तालाब के किनारे औंधे मुंह पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान दी, प्रधान के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे गांव वासियों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़े : Barabanki News: लो वोल्टेज, बिजली कटौती और अधिकारियों के फोन ना उठाने के विरोध में एसडीओ को सौंपा गया ज्ञापन 

ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना हरिश्चंद्र के घरवालों और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने चीख पुकार शुरू कर दी। वही पुलिस ने जरूरी पड़ताल करने के बाद पंचनामा भरकर लाश को पीएम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह प्रतीत हो रहा है कि गर्मी के चलते चक्कर आ जाने से मुंह के बल गिर जाने से नाक से ब्लड आ गया है और मौत हो गई। परिजनों ने कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया है। शव पीएम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Barabanki News: 09 करोड़ की लागत से अपग्रेड होगा शहर का ड्रेनेज सिस्टम, कीचड़ और गंदगी से शहरवासियों को मिलेगी मुक्ति, डीएम के प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मोहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *