हैदरगढ़-बाराबंकी।
लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पैकौली गांव में झील के किनारे एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिलने की सूचना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर प्रधान पुत्र ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े : Barabanki News: ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुए हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ जनपद के नगराम थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी हरिश्चंद्र (50) पुत्र गुरु प्रसाद लोनी कटरा थाना क्षेत्र के पैकौली गांव के पास स्थित भेनुवा झील से सटे तालाब में सिंघाड़ा बोये हुए हैं। शुक्रवार की दोपहर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगो ने देखा कि हरिश्चन्द्र तालाब के किनारे औंधे मुंह पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान दी, प्रधान के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे गांव वासियों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़े : Barabanki News: लो वोल्टेज, बिजली कटौती और अधिकारियों के फोन ना उठाने के विरोध में एसडीओ को सौंपा गया ज्ञापन