बाराबंकी।
सोमवार को पीएल मेमोरियल महाविद्यालय के सभागार में जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि अ. सुदन मुख्य विकास अधिकारी, उपशिक्षा निदेशक / प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर, श्रीमती अमिता सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने संकुल शिक्षकों की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बेसिक शिक्षा की रीढ़ होते हैं और रीढ़ की हड्डी का मजबूत होना आवश्यक है। न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षकों को बच्चों में लर्निंग आउटकम प्राप्त कराने के लिए रुचि पूर्वक शिक्षा देनी होगी। विद्यालय के बच्चों के लिए शिक्षक रोल मॉडल होते है, बच्चे उनका अनुसरण करते है। डायट प्राचार्य ने अपने प्रेरक उद्बोधन में सभी को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हमें बच्चों के जीवन में परिवर्तन लाने का संकल्प लेना होगा। इसके साथ ही शिक्षक और छात्रों के आत्मीय संबंधों पर विशेष जोर दिया तथा इसे क्वालिटी एजुकेशन के माध्यम से बच्चों को दक्ष बनाना होगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ने कहा कि हम सभी लोगों को अपने जनपद को निपुण बनाने का कार्य करना है जिससे आगामी फरवरी 2025 तक जनपद के सम्पूर्ण विद्यालय निपुण घोषित हो सकें। उन्होंने कहा कि
परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति एक बड़ा कारण है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में, इसलिये स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है। निपुण बनाने के लिये कम से कम 75 से 90 प्रतिशत व शतप्रतिशत छात्रों की उपस्थिति बहुत जरूरी है, इसके लिये अभिभावकों से जुड़ाव बहुत जरूरी है। शिक्षक अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें।
बाराबंकी जनपद की एसआरजी टीम एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण द्वारा वर्तमान सत्र की शैक्षणिक रणनीति, संकुल बैठकों के स्वरूप, शिक्षक संदर्शिका के उपयोग, प्रिंट रिच मैटेरियल के उपयोग, 5 पॉइंट टूल किट, निपुण लक्ष्य एप, रीड अलोंग एप, दीक्षा एप एवं यू – डायस पर, प्रस्तुतिकरण किया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा द्वारा मेंटरिंग कैडर द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं प्रतिभागियों के साथ रोचक गतिविधियों के लिए टीम की प्रशंसा की गई। समस्त शिक्षक संकुल, एआरपी एवं बीईओ द्वारा धैर्य, अनुशासन एवं पूर्ण उत्साह के साथ कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ प्रवक्ता अमित कुमार यादव, प्रवक्तागण क्रमशः राम प्रकाश यादव, अमित कुमार राय, सुकेश रंजन श्रीवास्तव, राहुल सिंह सूर्यवंशी, कीर्ति अवस्थी, महेंद्र कुमार यादव, श्रीमती अभिसारिका वर्मा, जहीर अहमद, आनंद कुमार यादव, शिखा साहू, जितेंद्र सोनकर, लाल चन्द्र, जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण क्रमशः राम नारायन यादव, मनीराम वर्मा, चन्द्र शेखर यादव, श्रीमती अर्चना, श्रीमती सुषमा सेंगर, श्रीमती आराधना अवस्थी, सुश्री फिजा मिर्जा, संजय कुमार, संजय कुमार राय, प्रमोद कुमार उपाध्याय, एसआरजीगण अवधेश कुमार पांडेय, पदमजा त्रिपाठी, राहुल कुमार शुक्ला सहित एआरपीगण एवं शिक्षक संकुल उपिस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा, एसआरजी अवधेश कुमार पांडेय, पद्मजा त्रिपाठी द्वारा किया गया एवं मंच का उत्कृष्ट संचालन एआरपी बंकी सुभाष चन्द्र तिवारी द्वारा किया गया।
रिपोर्ट – सरला यादव
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
956