बाराबंकी।
अपनी बेटी के जन्मदिन पर बाराबंकी निवासी एक माता पिता ने उसे उपहार स्वरूप आम का वृक्ष यह कहते हुए प्रदान किया कि वृक्ष से अधिक बेहतर उपहार और कुछ हो ही नहीं सकता। क्योंकि यह स्वयं जीवनपर्यंत दुनियाँ को फल फूल और छाया का उपहार देता रहता है।
रविवार ग्रीन गैंग के संस्थापक सदस्य सदानंद वर्मा की बेटी आकांक्षा वर्मा का जन्मदिन था। इस अवसर पर परिजनों ने उसे जन्मदिन के उपहार के तौर पर आम का पौध भेंट किया। पर्यावरण सैनिक आकांक्षा वर्मा ने माँ नीता वर्मा पिता सदानंद वर्मा से प्राप्त हुस्न आरा प्रजाति के आम के पौध का रोपण अपने गाँव भनौली जाकर किया। साथ में नन्हा पर्यावरण सैनिक भतीजा नैतिकनन्द भी उपस्थित रहा।
इस अवसर पर ग्रीन गैंग संस्थापक प्रदीप सारंग, अध्यक्ष रजत बहादुर वर्मा, पर्यावरण सैनिक नित्यानंद वर्मा ने जन्मदिन पर पौधरोपण की सराहना करते हुए लोगों से अपील भी की है कि खुशी, उल्लास और मांगलिक अवसर पर वृक्षारोपण करके धरती पर हरियाली बढ़ाने में अपनी भूमिका जरूर निभाएं।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
937