Search
Close this search box.

Barabanki News: (01) बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 09 जुलाई को होगा रोज़गार मेले का आयोजन, ऐसे करना होगा आवेदन (02) मसौली पुलिस ने पैदल गश्त कर आम जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

 

बाराबंकी।
जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि बाराबंकी जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जुड़ने का अवसर प्रदान करने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, बाराबंकी के परिसर में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का अयोजन आगामी दिनांक 09.07.2024 को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा।

यह भी पढ़े : Barabanki News: खोखले साबित हुए विकास के दावे, बारिश के पानी से लबालब हुआ भाजपा विधायक का गांव, नाराज़ महिलाओं ने सड़को पर लगाया धान, जमकर हुई नारेबाज़ी

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की वर्धमान यार्न एण्ड ब्रेड्स लि०, बड्डी, हिमाचल प्रदेश, इन्टास बायोटेक हेल्थकेयर प्रा०लि०, ब्राइट फ्यूचर आरगेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि०, टारेन्स हर्बल ए ग्रुप आफ कम्पनी, हिन्दूस्तान कन्सट्रक्शन कम्पनी आदि विभिन्न कम्पनियां साक्षात्कार व परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले नियोजकों का विवरण जिला सेवायोजन कार्यालय, बाराबंकी के सूचना पट पर आयोजन की तिथि को उपलब्ध रहेगा।

इच्छुक अभ्यर्थी ऐसे कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी rojgaarsangam.up.gov.in तथा sewayojan.up.nic.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं या अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों, बायोडाटा तथा फोटो सहित जिला सेवायोजन कार्यालय, बाराबंकी में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
रिपोर्ट – सरला यादव

यह भी पढ़े : Barabanki News: ठेकेदार की मनमानी से अधर में लटका पशु अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य, जर्जर भवन में जान हथेली पर रख इलाज कर रहे चिकित्सक

मसौली पुलिस ने पैदल गश्त कर आम जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

मसौली-बाराबंकी।
मसौली प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने रविवार की शाम को पुलिस बल के साथ मसौली चौराहा और कस्बे में पैदल गश्त करकें दुकानदारों को फुटपाथ पर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। तो वही ढाबों के संचालकों से संवाद करके ग्राहकों को शराब आदि नशे का सेवन ना करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा आवागमन करने वालो से भी संवाद करके सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न होने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली। मौके पर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सतन मिश्रा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली, उपनिरीक्षक अमन सोनी आदि पुलिसकर्मी गश्त मे शामिल रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े : Barabanki News: नेपाल ने छोड़ा तीन लाख कयुसेक पानी, तराई में दहशत का माहौल, तीन तहसीलो में अलर्ट जारी

यह भी पढ़े : Barabanki News: पीएम मोदी के पदनाम का दुरुपयोग कर दलित युवक से पांच लाख की रंगदारी मांगने वाले कथित भाजपा नेता पर केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

13297
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!