बाराबंकी।
जनपद के विभिन्न स्थलों पर दिनाँक 01 से 07 जुलाई 2024 तक वन महोत्सव कार्यक्रम वृहद रूप से मनाया जा रहा है। आज विभिन्न स्थानों पर जन प्रतिनिधियों द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया गया। इसी क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत द्वारा जिला पंचायत कार्यालय के प्रांगण में मौलश्री पौध का रोपण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सोनी यादव, सदस्य जिला पंचायत एवं आकाश दीप बधावन, प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा भी पौध रोपण किया गया।
इसी क्रम में हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत, द्वारा बाबा टीकाराम धार्मिक स्थल पर जामुन व नीम पौध का रोपण किया गया। वही भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार मौर्य द्वारा पार्टी कार्यालय के प्रांगण में महोगनी पौध का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संजय राय, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गुरुशरण सिंह लोधी द्वारा भी महोगनी के पौधों का रोपण किया गया।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस
एसडीएम ने तट बांध के भीतर बसे गांवों का किया निरीक्षण
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
एसडीएम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी ने गुरुवार को तहसीलदार वैशाली अहलावत व राजस्व टीम के साथ सरयू नदी के अलीनगर रानीमऊ तट बांध के भीतर बसे कहारनपुरवा, टेपरा, भौंरीकोल, तेलवारी, करोनी आदि गांवों का निरीक्षण किया एंव ग्रामीणों से बाढ के समय आने वाली दिक्कतों को साझा किया। इस मौके पर लेखपाल रामकरण, विकास मिश्रा, सुरेश सिंह, अकबाल सिंह तथा ग्राम प्रधान करोनी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Barabanki News: ई-केवाईसी के नाम पर राशनकार्ड धारको को बनाया जा रहा ठगी का शिकार, DSO ने दिए जांच के आदेश
मनरेगा योजना के तहत करवाये जा रहे विकास कार्यों की हुई समीक्षा
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
सिरौलीगौसपुर ब्लाक के स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा सभागार में गुरुवार को मनरेगा योजना के तहत करवाये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने अमृत सरोवर, अन्नपूर्णा गोदाम, चकबंधों की पटाई इत्यादि कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर शीघ्राति शीघ्र कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। बैठक में आंगनबाड़ी, गौशाला आदि पर भी चर्चा की गई। बैठक में एपीओ मनरेगा रेनू रावत, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कुलदीप श्रीवास्तव, राजेश कुमार रावत सचिव, कुलदीप वर्मा, वीरेन्द्र तिवारी, सुरेश चन्द्र यादव, मनीष शुक्ला, सतीश वर्मा, गुलाम याजदानी, जे बी सिंह, शिवनारायण मौर्या, अखिलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
203