Search
Close this search box.

Barabanki News: नाला निर्माण में अनियमितता से नाराज सभासदों ने अधिशासी अधिकारी से की शिकायत

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।
नगर पंचायत सुबेहा में लाखों खर्च कर जलनिकासी के लिए कराए गए नाला निमार्ण कार्य में अनियमितता से नाराज होकर वार्ड सभासद ने नगर पंचायत के अन्य सभासदो के साथ कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी से मामले की शिकायत की है। मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कार्रवाई ना होने पर सभासदों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत का अल्टीमेटम भी दिया है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: लेडी डॉक्टर बंगले की ज़मीन पर 08 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य ऑडिटोरियम

नगर पंचायत सुबेहा के किला दरवाजा वार्ड के सभासद रिजवान खां ने बताया की आंगनबाड़ी केन्द्र से लेकर रशीद के घर होते हुए हसमत अली के दरवाजे तक लगभग 225 मीटर नाले का निर्माण अनुमानित लागत 13 लाख सत्तर हजार रूपए में कराया गया है। सभासद रिजवान खा का आरोप है की नाला निर्माण में ठेकेदार द्वारा जमकर अनियमितता बरती गई है। मानक को दरकिनार कर घटिया सामग्री से नाला निर्माण कराया गया है जिसकी गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: आधी रात को घर मे घुसे दबंगों ने धारदार हथियार से दंपति पर किया जानलेवा हमला

सभासद ने बताया कि पूरे नाले पर झाप नही डाली गयी है। आधा अधूरे नाले पर डाली गई झाप अभी से चिटकना शुरू हो गई है। जमीन में नीचे फर्श बनाई गई जिसमे ठीक से गिट्टी की कुटाई तक नही की गई है सिर्फ हल्की फुल्की गिट्टी डालकर सिर्फ बालू के मसाले का लेपन कर खानापूर्ति कर दी गई। नाला का निर्माण होने के बाद भी बरसात का पानी नहीं निकल पा रहा है। वार्ड में जलभराव की स्थित बनी हुई हैं।सभासद ने बताया कि मानक विहीन तरीके से बनाया गया यह नाला एक बरसात भी टिक जाय तो बड़ी बात है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: लेखपाल और भाजपा नेता में मारपीट के बाद पुलिस ने दर्ज की एकपक्षीय FIR, भाजपा नेता ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

गुरुवार को सभासद रिजवान खां ने नगर पंचायत के अन्य सभासदो केतार बाबू, प्रदीप गुप्ता, महेंद्र मौर्य, प्रदीप गुप्ता, जयप्रकाश, गिरजा रावत के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी से नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत की। जिसके बाद अवर अभियंता ने मौके पर आकर नाला निर्माण की गुणवत्ता की जांच की लेकिन शिकायतकर्ता सभासदों को जांच के बारे मे कोई जानकारी दिए बिना ही वापस लौट गए। अवर अभियंता की कार्यशैली से नाराज़ सभासदों का कहना है कि, यदि इस मामले में जेई ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही नहीं की तो उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत की जायेगी।
रिपोर्ट – मोहम्मद इदरीस

यह भी पढ़े : Lucknow News: छात्रा की अश्लील फ़ोटो खींच कर ऐठे 05 लाख रुपए, फिर लड़के वालो को फ़ोटो भेज तुड़वा दिया रिश्ता, 05 पर केस दर्ज

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18730
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!