बाराबंकी।
“देश की मोदी सरकार ने 24 लाख युवाओं के अरमानों का गला घोटने का काम किया है। देश की सबसे बड़ी और कठिन प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के परीक्षाफल मेे गड़बड़ी देश के 24 लाख युवाओं के भविष्य का सवाल है। प्रधानमंत्री मोदी उक्त प्रकरण की गम्भीरता को समझें और अपनी चुप्पी तोड़े। पटना में दर्ज एफआईआर और जाँच में दर्ज बयान सच्चाई बयान कर रहे हैं कि नीट 2024 का पेपर आउट हो गया था। मोदी सरकार और एनटीए नीट प्रकरण में लीपा पोती कर रहें है। केन्द्र सरकार उक्त प्रकरण में उच्चतम न्यायलय की निगरानी में फोरेंसिक जाँच कराये।”
उक्त माँग बाराबंकी के नव निर्वाचित सांसद तनुज पुनिया ने आज नीट स्नातक परीक्षा में हुयी कथित धांधली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये केन्द्र सरकार से करी है। सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि अगर नीट परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ तो बिहार में 13 आरोपियों को गिरफ्तार क्यों किया गया? मोदी सरकार और उनके शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान कह रहे हैं कि न कोई पेपर लीक हुआ है न कोई गड़बड़ी हुयी है फिर भी हम जाँच करा रहे हैं। उनका यह बयान अपने आप में स्पष्ट संकेत देता है कि जब जाँच के पहले देश के शिक्षा मंत्री कह रहे हो कि, कोई गड़बड़ी नहीं हुयी है तो नतीजा कैसे सही होगा ?
सांसद श्री पुनिया ने कहा कि हकीकत तो ये है कि भाजपा सरकार में कुछ दिनों में ही पेपर लीक के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें सरकार की काफी फजीहत हो चुकी है। सरकार इस बार हर कीमत पर पेपर लीक की बात को नकार कर किसी भी तरह मामले को मैनेज करने की कोशिश कर रही हैं। नीट आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा ऐजेन्सी इस प्रकरण पर कह रही है कि कुछ परीक्षा केन्द्रों पर गतली से दूसरा पेपर बट गया उसे वापस लेकर सही पेपर बाँटने में कुछ समय लग गया था। परीक्षार्थियों का इस तरह समय खराब होने से कोई नुकसान न हो इस लिये उन केन्द्रों के 1563 अभ्यार्थियों को कुछ अंक कृपा की तौर पर दे दिये गये थे।
यह भी पढ़े : Barabanki News: कमला नेहरू पार्क में महिला सशक्तिकरण की थीम पर योग सप्ताह का हुआ शुभारंभ
तनुज पुनिया ने मोदी सरकार से जोरदार शब्दों में मांग करते हुये कहा कि हकीकत में यह एक बड़ा गम्भीर मामला है जिसमें देश के 24 लाख युवाओं का भविष्य दांव पर लगा है। ऐसे मामले पर केन्द्र सरकार की अनदेखी और प्रधानमंत्री का मौन देश के युवाओं के मानसिक स्वास्थ पर बुरा असर डाल रहा है। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न हो इसके लिये देश के शिक्षा मंत्री छात्रों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम न करें और सरकार सम्पूर्णं प्रकरण को गम्भीरता से लेकर उच्चतम न्यायालय की निगरानी में फिर से फोरेंसिक जाँच करायें जिससे नीट परीक्षा के अभ्यार्थियों को न्याय मिल सके।
रिपोर्ट – मन्सूफ़ अहमद
यह भी पढ़े : Lucknow News: मिसेज़ इंडिया का ख़िताब जीत कर लौटी डॉ0 प्रतिभा सचान को किया गया सम्मानित
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,050