बाराबंकी।
चन्द्रभानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में प्रोफेसर एच एस श्रीवास्तव फाउंडेशन और चन्द्रभानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय ने साथ मिलकर कृषि और पर्यावरण के क्षेत्र में शोध और तकनीकी प्रसार तथा किसानों एवं वैज्ञानिकों को एक मंच पर लाकर कृषि और पर्यावरण की समस्याओं और चुनौतियों को समझने और दूर करने के लिए आपस में समझौता ज्ञापन का प्रारूप तय किया।
यह भी पढ़े : Barabanki News: चोरी की 04 मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिर ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार
कृषि महाविद्यालय के निदेशक ने कार्यक्रम का परिचय देकर फाउंडेशन के महासचिव प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह को प्रोफेसर एच एस श्रीवास्तव फाउंडेशन और इसके शोध केंद्र , धारणीय कृषि एवं पर्यावरण केंद्र का परिचय देने को आमंत्रित किया। प्रोफेसर सिंह ने जलवायु परिवर्तन और वैश्विक ऊष्मीकरण के दौर में कृषि और पर्यावरण की चुनौतियों पर कालेज तथा किसानों के साथ मिलकर अध्ययन , शोध तथा ज्ञान साझा करने के लिए साथ -साथ काम करने पर जोर दिया।
यह भी पढ़े : Barabanki News: पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा की तैयारी जोरों पर, रैली प्रभारी ने की तैयारियों की समीक्षा
फाउंडेशन बाराबंकी ज़िले के देवा ब्लॉक में अकटहिया और बीकर गावों के करीब दो सौ किसानों की स्थितियों का सर्वेक्षण कर उनकी समस्याओं पर काम कर रहा है। क्लीन और ग्रीन सोसाइटी की ओर से कालेज में मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के पूर्व आचार्य प्रोफेसर विद्यानाथ झा ने मखाना की उपयोगिता और उत्पादन पर व्याख्यान दिया । प्राचार्य डा गजेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा फ़िदा हुसैन अंसारी , सीजीईएस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा एस सी शर्मा , कालेज के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी एवं प्रोफेसर एच एस श्रीवास्तव फाउंडेशन के कृष्णानन्द सिंह और आकाश मौर्या उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
975