Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Barabanki News: राजनैतिक दल स्वार्थ वश समाज को विखंडित करने पर अमादा हैं – महंत कमलेश दास

 

सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
“जाति धर्म की राजनीती सामाजिक सदभावना को विखंडित कर रही है। आज की राजनैतिक पार्टिया स्वार्थ वश समाज को विखंडित करने पर अमादा हैं। इससे हमारा समाज ही नहीं बल्कि पूरी मानवता प्रभावित हो रही है। जबकि हमारे संत महात्माओ ने हमेशा जाति धर्म से ऊपर उठ कर मानवतावाद को प्राथमिकता दी है।”
उक्त विचार समर्थ साई जगजीवन साहब प्रवर्तित सतनाम पंथ प्रथम पावा कमोली धाम से महंत कमलेश दास ने आज सोमवार को पत्रकारो से वार्ता करते हुए कही। उन्होने कहा कि आज देश के सभी राजनैतिक दल समाज को जातिगत और धर्म के आधार पर खंडित कर आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देकर मानवतावाद को समाप्त करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे हमारा आपसी भाईचारा और प्रेम बंधुत्व की भावना समाप्त हो रही है। साथ ही मानवतावाद का संदेश दुनिया को देने वाला संत महात्माओ ऋषि मुनियो का हमारा देश कमजोर होता जा रहा है। इतना ही नहीं तमाम विदेशी ताकते एकता अखंडता पर विपरीत प्रभाव डाल कर हमे कमजोर करने पर तुली हुई हैं।
विज्ञापन
उन्होने कहा की इस समस्या का समाधान हमारे राजनैतिक दलो के पास नहीं है। क्योकि वे वोट की राजनीति के चलते इस समस्या का समाधान करना ही नहीं चाहते हैं। अवतारी सत्पुरुष समर्थ साई जगजीवन साहब हमेशा से जात पात धर्म के विरोधी थे। और इसे समाप्त करने के लिए आपसी सद्भावना और विश्व बंधुत्व की भावना के साथ सामाजिक एकता एव मानवतावाद का संदेश देते रहे हैं। समर्थ साई जगजीवन साहब ने समाज मे व्याप्त पाखंड को समाप्त करते हुये जाति पात एवं धर्मो से दूर हट कर मानवतावाद के आधार पर सभी धर्मो को सम्मान दिया है यही कारण है कि उनके इस संदेश को जन जन तक पहुचाने का बीड़ा उठाने वाले प्यारे दास धुनिया, मनसा दास रैदास, कायम दास पठान उनके शिष्य बने।
समर्थ स्वामी जगजीवन दास साहेब कहते हैं।
“साधव एकै ज्योति सब माही।
एकै रूधिर एकै काया, विप्र सूद कोई नाही।”
“अल्लाह अलख एकै आहै, दूजा नाही कोई।
जो जग दूजा जानी है, दोजख परिहै सोय।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki News: अग्निकांड के चार दिन बाद पीड़ितों के आँसू पोछने पहुंचे क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र वर्मा व भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत, मदद के नाम पर दिया आश्वासन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

3110
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!