त्रिलोकपुर-बाराबंकी
मुख्य मार्ग के किनारे बनी करीब तीन हज़ार वर्गफुट की दुकान को 13 महीने पहले किराए पर लेने के बाद सदर विधायक के दबंग बहनोई ने उस कब्ज़ा जमा लिया। आरोप है कि दबंग ने 13 माह से किराया नही दिया और जब पीड़ित ने दुकान खाली करने को कहा तो दबंग और उसका बेटा सदर विधायक की धौस देकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर बाराबंकी के एसपी ने मामले की जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिए, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी मसौली थाना प्रभारी खुद को प्रकरण से अनभिज्ञ बता रहे हैं।
थाना मसौली के कस्बा त्रिलोकपुर निवासी दशमी पुत्र राधेबिहारी ने एसपी दिनेश कुमार को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि त्रिलोकपुर निवासी सदर विधायक के सगे बहनोई रमेश यादव और उसके पुत्र आशीष ने क़स्बे के मुख्य मार्ग के किनारे करीब तीन हज़ार वर्गफीट में बनी उसकी दुकान को 13 महीने पहले 2 हज़ार रुपये प्रतिमाह किराये पर लिया था। आरोप है कि दबंगों ने 13 माह का किराया बकाया करके दुकान पर भी कब्जा जमा लिया है। पीड़ित का आरोप है कि दुकान खाली करने का कहने पर अब दबंग रमेश यादव और उसका पुत्र आशीष यादव उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की माने तो दबंग उसके परिवार की महिलाओ से भी अभद्रता कर रहे हैं।
पीड़ित की माने तो ब्याज पर पैसा बांटने और दबंगई के बल पर वसूलने का व्यवसाय करने वाले इन पिता पुत्रो ने कस्बा व आसपास वर्चस्व कायम कर रखा है। रमेश यादव का पुत्र आशीष अक्सर नशे की हालत में ब्याज़ न दे पाने वाले लोगो को अवैध रिवाल्वर लेकर दौड़ा लेता है। क़स्बे के ही फुरकान अंसारी की 4 बीघा जमीन पर भी इन्ही लोगो ने जबरन कब्जा कर लिया है। पत्र में पीड़ित ने लिखा कि आरोपी कहते है कि विधायक हमारा रिश्तेदार है तुम हमारा कुछ नही कर पाओगे। अगर कही शिकायत करोगे तो हम तुम्हे जान से मार कर गायब कर देंगे। दबंग पिता पुत्र दुकान खाली करने के लिए पीड़ित से उलटा पैसों की मांग कर रहे हैं जिसके चलते पीड़ित बहुत परेशान हैं।
पीड़ित ने बताया कि कप्तान साहब ने जाँच कर कार्यवाही के आदेश दिए थे। लेकिन तीन दिन से मसौली पुलिस जांच के नाम पर उसे दौड़ा रही है। त्रिलोकपुर चौकी पर आरोपी को बुलाया भी गया लेकिन पुलिस चौकी से आने के बाद आरोपी फिर उसे धमका रहा है और खुलेआम कह रहा है कि चाहे जो कर लो जहाँ चाहे शिकायत कर लो लेकिन दुकान तो नही खाली करेंगे। अब एसपी के आदेश के बाद मसौली पुलिस पीड़ित को न्याय दिला पाती है या नही ये तो आने समय बताएगा। फिलहाल यह प्रकरण पूरे इलाके में खूब चर्चा का विषय बना है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
1,793