Search
Close this search box.

Barabanki News: चुनावी मौसम में तीन तीन तमंचों के साथ युवक का फ़ोटो वायरल, दहशत फैलाने वाले युवक पर मेहरबान दिखी लाइसेंसी असलहे जमा कराने वाली पुलिस

 

बाराबंकी।
लोकसभा चुनाव 2024 को भयमुक्त तरीके से सम्पन्न कराने के लिए एक तरफ जहां बाराबंकी पुलिस घर घर दस्तक देकर लाइसेंसी असलहा धारको को अपने असलहे जमा कराने का नोटिस दे रही है। वही दूसरी तरफ अवैध असलहे रखने वालो पर पुलिस मेहरबान भी नज़र आ रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण नगर कोतवाली इलाके में देखने को मिल रहा है। जहां तीन तीन अवैध तमंचों के साथ युवक की फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस युवक के खिलाफ कार्यवाही करने या अवैध तमंचों को बरामद करने में कोई दिलचस्पी नही दिखा रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki News: 08 साल की मासूम के साथ ‘गैंगरेप’, रिश्ते के चाचा ने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

सूत्रों की माने तो  सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो में नज़र आ रहे युवक का नाम रजत बाल्मीकि है जो नगर कोतवाली इलाके के सराय बेगमगंज मोहल्ले का निवासी हैं। मामले की छानबीन करने जब बाराबंकी एक्सप्रेस की टीम सराय मोहल्ले में गयी तो नाम ना छापने की शर्त पर स्थानीय लोगो ने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति का रजत बड़े स्तर पर अवैध असलहों का व्यापार करता है। पूर्व में कई बार पुलिस द्वारा उसे पकड़ा भी गया है लेकिन हर बार ले देकर मामला रफा दफा कर दिया जाता है। पुलिस की इस मेहरबानी के चलते रजत के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वो खुलेआम अवैध असलहों का प्रदर्शन करता है और जरा जरा सी बात पर लोगो पर तमंचा तान उन्हें जान से मारने की धमकी देने से भी नही गुरेज़ करता है। जिसके चलते स्थानीय लोग उससे भय खाते हैं।
विज्ञापन
नाम ना छापने की शर्त पर स्थानीय लोगो ने बताया कि बीती दिनांक 22-03-2024 को किसी लड़की को लेकर रजत का अपने ही साथी मुजम्मिल से झगड़ा हो गया था। उस दिन भी मारपीट के दौरान रजत अवैध तमंचा लहरा लहरा कर मुजम्मिल और उसके घरवालों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। लोगो ने बताया कि हंगामे की सूचना पर आयी पुलिस रजत और मुजम्मिल दोनों को पकड़ कर कोतवाली ले गयी थी। लेक़िन बाद में मुजम्मिल को तो एनडीपीएस केस में जेल भेज दिया गया जबकि रजत एक बार फिर ले देकर छूटने में कामयाब हो गया।  
विज्ञापन
स्थानीय लोगो की बात इस लिहाज़ से भी सच्चाई लग रही है। क्योंकि सोशल मीडिया पर अवैध तमंचों के साथ रजत का फोटो वायरल होने के कई दिन बाद भी पुलिस द्वारा अब तक ना तो अवैध असलहों का व्यापार करने वाले रजत पर कोई कार्यवाही करी गयी है और न ही अवैध तमंचों की बरामदगी की जा सकी है। ऐसे में इन अवैध असलहों का लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। वही नगर कोतवाली पुलिस की यह कार्यशैली नगर की जनता के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग बाग यह कहते सुने जा रहे हैं की जब हाईकोर्ट के आदेशो के बावजूद पुलिस लाइसेंसी असलहा धारकों के असलहे जमा करवा रही है तो अवैध असलहा रखने वाली पर आखिर क्यों मेहरबानी दिखा रही है ?

यह भी पढ़े : Barabanki News: तालाब पर छापा मारकर मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने एक कुंतल प्रतिबंधित मांगुर मछ्ली का बीज कराया नष्ट

यह भी पढ़ें : Barabanki News: स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा, 03 छात्राओं समेत 04 की दर्दनाक मौत, 25 से ज़्यादा घायल

रिपोर्ट – कामरान अल्वी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

18698
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!