देवा-बाराबंकी।
अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में शैक्षिक भ्रमण से लौट रहे कंपोजिट विद्यालय के तीन दर्जन से अधिक बच्चे व कुछ शिक्षक सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 03 छात्राओं समेत 04 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि तीन दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बाराबंकी के डीएम व एसपी ने तत्काल मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली और घायलो के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने भी घटना पर दुःख प्रकट करते हुए मृतकों के प्रति अपनी संवेदना ज़ाहिर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरतगंज ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय हरक्का के तीन दर्जन से अधिक बच्चे आज मंगलवार की सुबह न्यू इंडिया ट्रैवेल्स सर्विस की बस नम्बर UP 32 BN 5892 से शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ चिड़ियाघर गए थे। शाम के करीब 6 छह बजे जब बच्चे लखनऊ से वापस लौट रहे थे तो देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सालारपुर गांव के पास अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं कामिनी (14), ख़ुशी (13), मानसी (13) व 35 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी और 40 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
दर्दनाक हादसे की ख़बर मिलते ही देवा पुलिस मौके पर पहुंची और कई एम्बुलेंस की मदद से घायलो को सीएचसी देवा भेजा। गम्भीर रूप से जख्मी 06 घायलों प्रदीप, अजय, छोटू, रागिनी, गुलशन व ज्योति को सीएचसी से ज़िला अस्पताल भेजा गया। ज़िला अस्पताल में हालत चिंताजनक होने पर प्रदीप (25), अजय (15) व ज्योति (13) को लखनऊ रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मौक़े पर पहुँच कर हालात का जायज़ा लिया। डीएम व एसपी इसके बाद सीएचसी और ज़िला अस्पताल भी पहुँचे और घायलो के समुचित उपचार के लिए चिकित्सकों व सीएमएस को निर्देशित किया।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन / चौधरी उस्मान
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
3,131