मसौली-बाराबंकी।
सेनानायक अरूण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में दसवीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी मे आज गुरुवार को मासिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पीएससी के चिकित्सकों व ज़िला अस्पताल से आयी चिकित्सकों की टीम द्वारा जवानों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया।
यह भी पढ़े : मॉल में खाने पीने के शौकीन हो जाए सावधान! लूलू मॉल में कुल्फ़ी में निकला कीड़ा, देखे वायरल वीडियो
शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ0 हेमंत गुप्ता व महिला चिकित्सक डॉक्टर श्वेता सिंह के अतिरिक्त जिला चिकित्सालय से आए डॉक्टर आरसी वर्मा (सर्जन), डॉक्टर प्रवीण वैसवार टेलीमेडिसिन, डॉक्टर साइमा अंजुम ई०एन०टी० रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर मनोज आर्य एमएस आर्थों की टीम द्वारा वाहिनी के अधिकारियों, जवानों एवं उनके परिजनों का रोगानुसार परीक्षण कर तथा मौसम के दृष्टिगत फैल रही बीमारियों जैसे सर्दी, खासी, जुकाम बुखार एवं विभिन्न संक्रमण से बचाव हेतु उचित परामर्श एवं दवाइयां दी गई।
पुण्यतिथि पर केडी सिंह बाबू को मरणोपरान्त भारत रत्न देने की उठी मांग
बाराबंकी। हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी एवं पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान पद्मश्री कुंवर दिग्विजय सिंह ‘केडी सिंह बाबू’ की 46वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में के.डी सिंह बाबू जन्मशताब्दी समिति द्वारा देवा रोड स्थित गांधी भवन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में केंद्र सरकार से उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की जोरदार मांग की गई। इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, कार्यक्रम संयोजक राजनाथ शर्मा, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी सलाहउद्दीन किदवई, समाजसेवी विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, शिवशंकर शुक्ला, हसमत अली गुड्डू, विजय कुमार सिंह मुन्ना सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े : Barabanki News: किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
400