लखनऊ।
अगर आप भी नामी गिरामी मॉल और रेस्तरां के ख़ाने के शौकीन हैं तो ज़रा सावधान हो जाइए। क्योंकि लखनऊ के प्रसिद्ध लूलू मॉल का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें लूलू मॉल के फालूदा नेशन की भयंकर लापरवाही देखने को मिल रही है। जहां कुल्फ़ी खाने पहुंचे शख्स की हालत तब खराब हो गई, जब उन्हें कुल्फ़ी में पड़े ड्रायफ्रूट्स साथ कीड़ा दिखायी दिया। इसके बाद जब शख्स ने काउंटर पर मौजूद स्टाफ से इसकी शिकायत की तो दुकानदार की भी हालत खराब हो गई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक शख्स कुल्फ़ी में कीड़ा दिखाते हुए कह रहा है कि तुम लोग ये मॉल में क्या करवा रहे हो? बच्चे भी इसे खा रहे हैं। यह सुनकर दुकानदार की हालत खराब हो गई। वह अपने सहयोगी से दूसरी कुल्फ़ी बनाने को कहने लगा। वीडियो बना रहे शख्स ने जब उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम बताने से इंकार कर दिया और यही कहता रहा कि मैं दूसरा बनवा देता हूं, वीडियो मत बनाइये। लेकिन शख्स ने दूसरी कुल्फ़ी लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि अब कभी यहाँ की कुल्फ़ी न खुद खाएंगे ना दूसरों को खाने देंगे। जिसके बाद शॉप का स्टाफ अपनी गलती मानते हुए शख्स को कुल्फ़ी के पैसे वापस करते दिख रहा है।
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि खुद को लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल कहने वाले लूलू मॉल में इतनी बड़ी लापवारवाही क्यों बरती जा रही हैं और इसके लिए जिम्मेदार कौन है? यह स्थिति इसलिए भी और भी खतरनाक है कि लुलु मॉल में बड़ी संख्या में लोग परिवार के साथ घूमने पहुंचते है और यहां मिलने वाली खाने पीने की चीज़ों का लुत्फ़ उठाते हैं।
रिपोर्ट – कामरान अल्वी
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
2,140