Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Barabanki News: एम्बुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए EMRI ग्रीन हेल्थ सर्विसेस ने कराया दो दिवसीय प्रशिक्षण

 

रामनगर-बाराबंकी।
एम्बुलेंस सेवा की गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेस के द्वारा ज़िले में ईएमटी का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रशिक्षक अनुज वर्मा, हिमांशु बाजपाई ने एम्बुलेंस की सुरक्षा और तकनीकी रख रखाव, मेडिकल उपकरणों की विशिष्ट जानकारी एंबुलेंस ईएमटी को दी। जिससे जनता को एक उचित समय पर सुविधा मिल सके और उन्हें अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके।

यह भी पढ़े : Barabanki News: गोवंशीय पशुओं का वध कर मांस सप्लाई करने वाले राजस्थान प्रान्त के 08 पशु तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 64 गोवंशीय पशुओं को भी किया बरामद

चार ज़िलों बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और बलरामपुर के प्रशिक्षुओं को आपातकाल परिस्तिथियों एवं प्री हॉस्पिटल केयर करते हुए मरीजों को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाने की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया गया है। शिविर में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुकुंद पटेल तथा डॉ. स्वपनिल सिंह ने प्रशिक्षण का दौरा किया और सभी ईएमटी को जीवन बचाने के उचित परामर्श दिए।
विज्ञापन
एंबुलेंस सेवा के कार्यक्रम प्रबंधक शिवांश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में ट्रेंनिग का आयोजन संस्था द्वारा किया गया है। एंबुलेंस में तैनात ईएमटी एस के द्वारा मरीज को बेहतर से बेहतर सेवा मिले इसके लिए यह प्रशिक्षण समय-समय ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस संस्था के द्वारा करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Barabanki News:  दलबल के साथ सड़को पर उतर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur city & district

559
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें