ज़ैदपुर-बाराबंकी।
प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में जैदपुर पुलिस टीम ने 08 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 64 अदद गोवंशीय पशुओ को बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चापड़, कुल्हाड़ी, लोहे की रॉड और रस्सी भी बरामद करी गयी है। पुलिस ने गौ हत्या निवारण अधिनियम व पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर पशु तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज गुरुवार को थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा राजस्थान प्रान्त के 08 पशु तस्करों छोगालाल पुत्र केसरा, केशू पुत्र हजारी, राजू पुत्र ननकू, रामसिंह पुत्र स्व. नातू उर्फ नत्थू सिंह, दीपक उर्फ नेत्रपाल पुत्र मानसिंह, विक्रम पुत्र रोणूलाल, दारा सिंह पुत्र छोगालाल व सोपाल पुत्र गंगाराम को बलछत मोड़, असरापुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 64 अदद गोवंशीय पशु, 02 अदद चापड़, 02 अदद कुल्हाड़ी, 01 अदद लोहे की राड, 01 अदद नायलान की रस्सी व दो मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घूम-घूम कर सुनसान जगहों से गोवंशीय छुट्टा जानवरों को एकत्र करके रस्सी से उनके पैर बांध देते थे, फिर मोबाइल फोन से पकड़े गये जानवरों का वीडियो बनाकर व्यापारियों को भेजते थे और सही दाम तय होने पर पशुओं को ट्रक में भरकर व्यापारियों के बताये गये स्थानों पर पहुंचाते थे। यदि कोई व्यापारी गोवंशीय पशुओं के मांस की मांग करता था तो यह लोग पशुओं का वध कर मांस भी उपलब्ध कराते थे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / चौधरी उस्मान
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
777