मसौली-बाराबंकी।
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024, रंगो के त्योहार होली, रमज़ान और ईद के मद्देनजर क्षेत्र मे विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए बुधवार को मसौली थाना मुख्यालय पर शांति समिति की बैठक आयोजित कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों सम्भ्रान्त जनो से सहयोग की अपील की।
यह भी पढ़े : Barabanki News: लक्ज़री कार सवार तस्कर को गिरफ्तार कर सफदरगंज पुलिस ने 18 किलो मादक प्रदार्थ किया बरामद
वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है, इससे लोगों को सीख लेनी चहिए। रंग गुलाल उड़ाते समय बवाल न करें ताकि होली का पर्व सुखमय तरीके से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि रमज़ान एवं होली त्यौहार एक साथ पड़ रहे है। आप सभी लोगो को जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए मिल जुल कर अपना अपना त्यौहार मनाना है।
एसएसआई ने कहा कि होली पर्व व लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिन गांवों में होलिका दहन का स्थान चिह्नित है, वहां लोग उसी स्थान पर होलिका दहन करें। कहीं भी बवाल न हो इसके लिए पुलिस नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के मानकानुसार ही प्रयोग किया जायेगा तथा मोबाइल फोन पर आने वाले अपत्तिजनक मैसेज को फारवर्ड करने से बचे। चुनाव के समय अपने मतदान को गोपनीय ढंग से प्रयोग करे तथा मतदान करते समय वीडियो सेल्फी न ले।
एसएसआई ने जनप्रतिनिधियों से पुलिस का सहयोग करने की बात करते हुए कहा कि जहां पर पुलिस बल की जरूरत है वहां पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध की जानकारी देते हुए कहा कि होली के दिन डीजे बजाते, शराब के नशे व शांति व्यवस्था को भंग करने वालो पर पुलिस पैनी नजर रखेगी। इस मौक़े पर कस्बा प्रभारी अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव, विभूति द्विवेदी, रमेश्चंद्र अभय गुप्ता, नूर मोहम्मद, अमन सोनी, प्रधान विनोद वर्मा, उमाकांत राव, देवी शंकर सोनी, जमशेद किदवाई, गोपीनाथ तिवारी, जीतेन्द्र वर्मा, बलजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
546