बाराबंकी।
“कांग्रेस पार्टी ने नारी न्याय के तहत देश की महिलाओं को पांच वादों की गारंटी दी है। केंद्र की सत्ता में आने पर प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को महालक्ष्मी गारंटी के तहत एक लाख रूपये सालाना दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नारी न्याय की घोषणा करते हुए देश की महिलाओं के लिए एक नया एजेंडा भी तैयार करने जा रहा है। इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के युवा न्याय, किसान न्याय, सहभागी न्याय और नारी न्याय गारंटियो की जानकारी से मतदाताओ को अवगत कराते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील करे।”
इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं से उक्त अनुरोध करते हुए पूर्व सांसद डा0 पीएल पुनिया ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी कथनी में नहीं करनी में विश्वास करती है। हमारी गारंटी गारंटी होती है झूठे वादे और जुमले नहीं होते। आज हमारे नेता राहुल गांधी ने किसानों के लिए किसान न्याय, युवाओं के लिए युवा न्याय की घोषणा के बाद नारी न्याय में अपने पांच वादों का ऐलान किया है। जिसमें पहली गारंटी के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, दूसरी गारंटी आधी आबादी पूरा हक के तहत केंद्र सरकार की नई भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिशत का आरक्षण होगा, तीसरी गारंटी शक्ति का सम्मान के तहत आंगनबाड़ी, आशा और मिड-डे- मिल से जुड़ी कामगार महिलाओं का मासिक वेतन दोगुना किया जाएगा, चौथी गारंटी अधिकार मैत्री के तहत महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करने व उनकी कानूनी मदद के लिए देश की हर पंचायत में एक कानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी और पांचवी गारंटी के तहत देश के सभी जनपद मुख्यालय पर कामकाजी महिलाओं के साबित्री बाई फुले छात्रावास बनाये जाएंगे।
श्री पुनिया ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा युवा न्याय के तहत 30 लाख नौकरी, 5000 करोड़ के कोष से युवाओं को स्टार्टअप फंड देकर उद्यमी बनाने, पेपर लीक से मुक्ति दिलाने की गारंटी युवाओं को देने के साथ ही किसान न्याय गारन्टी के तहत कृषि सामग्रियो से जीएसटी हटाने, स्वामीनाथन रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, कर्ज माफी, आयात निर्यात की नीति किसान हित में बनाने, पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसल के नुकसान के तीन महीने के भीतर सीधे किसान के खाते में भुगतान की गारन्टी पहले ही दी जा चुकी है।
श्री पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हर वादा पत्थर की लकीर होता है। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के बाद अपनी हर गारंटी को अक्षरशः लागू करेगी। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानों के कर्ज माफी, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, काम का अधिकार, स्वास्थ्य का अधिकार, सूचना का अधिकार देकर देश की जनता के हाथों में ताकत सौंप चुकी है। कांग्रेसजन इंडिया गठबंधन के साथियों के साथ जाकर देश की आवाम को इन गारंटीयों से अवगत कराये और आधी आबादी नारी शक्ति से कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन को आशीर्वाद देकर संविधान और लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में सहयोग करके इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनाने का निवेदन करें।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
516