टिकैतनगर-बाराबंकी।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत माँ शारदा देवी महाविद्यालय फत्तापुर कला नियामत गंज में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मंगलवार को अयोजित कार्यक्रम में खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा व एमएलसी अंगद सिंह ने 500 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया। स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर कर छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो वादे किए हैं, वह धीरे-धीरे पूरे किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से सजग है। शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं बना रही है। जिससे आगे चलकर हमारे समाज के बेटे और बेटियां शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़े हो सके और समाज को एक नई दिशा दे सके। राज्यमंत्री ने छात्रों छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण कर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बेटी के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित बन सकता है और इसी को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।
एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि वैसे विद्यार्थियों मे लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है, लेकिन वे केवल अपनी पढ़ाई और ज्ञान प्राप्त करने के लिए इसका सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि तकनीकी के क्षेत्र में स्मार्टफोन टेबलेट का होना बेहद जरूरी है जो शिक्षा के लिए साकार होगा। उन्होंने कहा सरकार ने युवा वर्ग को तकनीकी से जोड़ने के लिए यह योजना संचालित की है, जिसका पूरे प्रदेश में युवाओं को लाभ मिल रहा है।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाई गई इंटरलॉकिंग का उद्घाटन राज्य मंत्री द्वारा किया गया।
यह भी पढ़े – बाराबंकी : मसौली थाने से थोड़े ही फासले पर संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला 18 वर्षीय युवक का शव, मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक रविकांत गोस्वामी, चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता, ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह, प्राचार्य डॉ दिनेन्द्र सिंह, संतोष शुक्ला, बसंतकांत इंटर कॉलेज के प्रबंधक लालजी पांडेय, राकेश शुक्ला, शिवकुमार दीक्षित, महेश गुप्ता, लक्ष्मीकांत मौर्य, मनोज शर्मा समेत विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राए मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / चौधरी उस्मान
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
934