Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाराबंकी : 28 फरवरी से 9 मार्च तक होगा महादेव मेले का आयोजन, तैयारियो को लेकर डीएम सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक

 

बाराबंकी।
आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 28 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले महादेव मेले की तैयारियों को लेकर आज कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, अपर ज़िलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, मेला समिति के पदाधिकारी, पुजारियों सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा कि मेले की समस्त व्यवस्थाएं प्रत्येक दशा में निर्धारित समय पर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा की साफ़ सफ़ाई, पेयजल, आवागमन तथा सुरक्षा जैसे मामलों की व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त की जानी चाहिए।ज़िलाधिकारी ने कहा कि मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र एवं उससे जुड़े रास्तों पर गन्ने से लदे ट्रक एवं ट्रालियों के आवागमन के डायवर्जन पर सम्बंधित अधिकारी विचार कर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बोहनिया एवं अबरन तालाबों की साफ़ सफ़ाई के साथ ही जल स्तर की निगरानी के कार्य के लिए भी सम्बंधित को निर्देशित किया जाए।साथ ही मोबाइल टॉयलेट, वाटर टैंकर की समुचित व्यवस्था कराई जाए।जिलाधिकारी ने बैरिकेटिंग, टेंटेज, पार्किंग और लाइट की व्यवस्था पहले से अधिक व्यवस्थित रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि मेला स्थल के सभी दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले के साइनेज की संख्या अधिक रखी जाए और ये सुस्पष्ट और बड़े साइज के होने चाहिए। ज़िलाधिकारी ने उप ज़िलाधिकारी, रामनगर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि यह समिति जांच कर पता लगाए कि मेला परिसर में लगने वाली दुकानों से वसूली जाने वाली तहबाजारी आदि का कितना अंश मेले की व्यवस्था में उपयोग किया जाता है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि मेले को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए मेले की दुकानों से होने वाली आय के कुछ हिस्से का उपयोग किया जा सकता है।ज़िलाधिकारी ने कहा कि बोहनिया तालाब के पास पुलिस चौकी बनती है तो वहीं पर कांवड़ियों से प्राप्त सामान आदि को रखने की व्यवस्था कर ली जाए। पश्चिम में पुल के दोनों तरफ एवं पूरब साइड में एक लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। घाघरा पुल से चौकाघाट तक प्रकाश की व्यवस्था अवश्य की जाए। जनरेटर एवं इन्वर्टर आदि की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। मेले में एक हेल्थ कैम्प चौबीस घंटे कार्य करेगा तथा खोया पाया केंद्र भी नियमित कार्य करेगा। मेले में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी के बीस बीस स्वयं सेवक कार्यरत रहेंगे तथा समुचित मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। फायर टेंडर और गोताखोरों की टोली भी उपस्थित रहेगी। साथ ही एम्बुलेंस भी चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

2806
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!