Barabanki

Barabanki News: टोरेंट गैस की खुदाई से टूटी पाइपलाइन, जलापूर्ति ठप; बूंद बूंद पानी को तरस रही जनता – कब जागेंगे जिम्मेदार?

SHARE:

Barabanki News:

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

नगर क्षेत्र में टोरेंट गैस कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान नगर पालिका की जलापूर्ति पाइपलाइनों को लगातार क्षतिग्रस्त किए जाने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह है कि पीरबटावन क्षेत्र में बीते तीन दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं।

स्थानीय निवासी अरशद जमाल ने बताया कि बीते तीन दिनों से उनके इलाके में एक बूंद पानी नहीं आया है। पानी के अभाव में लोगों को पीने, खाना बनाने और अन्य दैनिक ज़रूरतों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस समाधान नहीं किया गया।

 

बार-बार टूट रही जलापूर्ति लाइन, स्थायी समाधान नदारद

केडी सिंह बाबू रोड निवासी अधिवक्ता अजय सिंह चौहान ने नेहरू नगर वार्ड के सभासद मोहम्मद फैसल से शिकायत करते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बार-बार बाधित हो रही है। जलकल विभाग से जानकारी लेने पर हर बार गैस पाइपलाइन खुदाई के कारण लीकेज होने की बात कही जाती है, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लोकतंत्र सेनानियों की मासिक बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष का ज़ोरदार स्वागत, मांगों को शासन तक पहुंचाने का आश्वासन

 

बिना सूचना की जा रही खुदाई, समन्वय का अभाव

स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोरेंट गैस कंपनी नगर पालिका के जलकल विभाग को बिना पूर्व सूचना दिए मनमाने ढंग से खुदाई कर रही है। न तो पाइपलाइन का नक्शा साझा किया जाता है और न ही संबंधित विभागों के बीच कोई समन्वय होता है। जलापूर्ति लाइन टूटते ही नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों के फोन घनघनाने लगते हैं, जबकि आम जनता पानी के लिए परेशान रहती है।

बेगमगंज कर्बला क्षेत्र के मुन्ना खान ने बताया कि गैस पाइपलाइन मनमर्जी से डाली जा रही है, जिसके कारण क्षेत्र में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है। इसके बावजूद जलकल विभाग इस गंभीर मुद्दे पर कोई सख्त रुख अपनाता नजर नहीं आ रहा।

Barabanki News: टोरेंट गैस की खुदाई से टूटी पाइपलाइन, जलापूर्ति ठप; बूंद बूंद पानी को तरस रही जनता - कब जागेंगे जिम्मेदार?

इसे लेकर नेहरु नगर वार्ड के सभासद मोहम्मद फैसल ने चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: बेख़ौफ़ चोरों का तांडव, ज्वेलर्स व कम्पॉजिट शराब की दुकान को बनाया निशाना, लाखों के जेवरात व महंगी शराब चोरी; CCTV का DVR भी ले उड़े चोर

 

मरम्मत में लाखों का खर्च, जिम्मेदारी किसकी?

पीरबटावन क्षेत्र में मॉडल पब्लिक स्कूल के पास निरीक्षण के दौरान नगर पालिका की टीम ने पाया कि गैस पाइपलाइन खुदाई के चलते जलापूर्ति पाइपलाइन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद नगर पालिका की टीम रात भर मरम्मत कार्य में जुटी रही। मौके पर मौजूद मजदूरों के अनुसार एक बार की मरम्मत में करीब डेढ़ से दो लाख रूपये का खर्च आता है, जबकि यह नुकसान गैस पाइपलाइन डालने वाले ठेकेदार की लापरवाही से होता है।

अब सवाल यह उठता है कि इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा? क्या टोरेंट गैस कंपनी द्वारा क्षतिग्रस्त की गई जलापूर्ति लाइनों के बदले नगर पालिका को कोई क्षतिपूर्ति दी गई है या नहीं?

 

त्योहारों से पहले व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

आगामी रमज़ान माह, होली और ईद जैसे प्रमुख त्योहारों को देखते हुए नागरिकों ने मांग की है कि जलापूर्ति व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त कराया जाए और दोषी एजेंसियों और ठेकेदारों पर सख़्त कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें  UP News: बस्ती में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला विचित्र बच्चा, देखकर दहशत में आए डॉक्टर - विज्ञान के लिए चुनौती बना नवजात

अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए टोरेंट गैस कंपनी और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच व कार्रवाई के निर्देश देते हैं कि नहीं?

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

243
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई