Barabanki

Barabanki News: श्री राम चरित्र प्रकाशक समिति की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न, कार्ययोजना पर हुई चर्चा

SHARE:

Barabanki News:

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। 25 जनवरी 2026

नगर क्षेत्र स्थित बड़ी धनुष्यज्ञ मैदान में श्री राम चरित्र प्रकाशक समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रथम बैठक समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में नवमनोनित पदाधिकारियों का परिचय कराया गया तथा समिति के भावी कार्यों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष द्वारा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार तथा संगठन को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

यह भी पढ़ें  Barabanki: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4 ओवरलोड वाहन सीज, 41 का चालान

कार्यक्रम में समिति के मुख्य संरक्षक मनीष मेहरोत्रा, अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार निगम, विशाल निगम, पंकज गुप्ता, संगम गुप्ता, महामंत्री अभिषेक कुमार श्रीवास्तव एवं राजेश कुमार चावला उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त मंत्री सौरभ गुप्ता, सर्वेश निगम, दीपक सोनी, कुणाल सिंह, अमित कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार वर्मा, नितिन, मीडिया प्रभारी राहुल त्रिपाठी, निरंकार जायसवाल, प्रमोद कुमार पांडे, कार्यसमिति सदस्य अजय कुमार वर्मा, विजय कुमार वर्मा, आशु श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki News: आंगनवाड़ी–आशा की दबंगई, महीनों से नहीं बांटा बच्चों का राशन, पूछने पर ग्रामीण को पीटा, एसडीएम ने जांच का दिया आश्वासन

बैठक के अंत में अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति सामाजिक-धार्मिक मूल्यों के संरक्षण एवं जनसहभागिता के साथ आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराएगी।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

संबंधित खबरें
Barabanki News: सरकारी ज़मीन पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, HM ग्रीन सिटी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki: यूपी को AI और रिसर्च हब बनाने की दिशा में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का बड़ा कदम, लॉन्च की 50 करोड़ की CUCET स्कॉलरशिप
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

243
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई