Barabanki News:

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। 25 जनवरी 2026
नगर क्षेत्र स्थित बड़ी धनुष्यज्ञ मैदान में श्री राम चरित्र प्रकाशक समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की प्रथम बैठक समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में नवमनोनित पदाधिकारियों का परिचय कराया गया तथा समिति के भावी कार्यों और योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष द्वारा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार तथा संगठन को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम में समिति के मुख्य संरक्षक मनीष मेहरोत्रा, अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार निगम, विशाल निगम, पंकज गुप्ता, संगम गुप्ता, महामंत्री अभिषेक कुमार श्रीवास्तव एवं राजेश कुमार चावला उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त मंत्री सौरभ गुप्ता, सर्वेश निगम, दीपक सोनी, कुणाल सिंह, अमित कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष आकाश कुमार वर्मा, नितिन, मीडिया प्रभारी राहुल त्रिपाठी, निरंकार जायसवाल, प्रमोद कुमार पांडे, कार्यसमिति सदस्य अजय कुमार वर्मा, विजय कुमार वर्मा, आशु श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक के अंत में अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति सामाजिक-धार्मिक मूल्यों के संरक्षण एवं जनसहभागिता के साथ आगामी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराएगी।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद















