Barabanki

Barabanki: नगर कोतवाली पुलिस ने देसी बमों और तमंचा-कारतूस के साथ 4 बदमाशो को किया गिरफ्तार

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी की नगर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 शातिर अपराधियों को ओबरी जंगल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 6 हथगोले, तमंचा-कारतूस, मोबाइल फोन और नगदी बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश चेन स्नैचिंग, छिनैती और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला गिरोह चला रहे थें। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से हथगोले, तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन और नगदी बरामद हुई है।

ओबरी जंगल के पास से हुई गिरफ्तारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 दिसम्बर 2025 को मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस टीम ने ओबरी जंगल के पास घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं और बाराबंकी में वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: डीएम के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग पर गरजा जिला प्रशासन का बुलडोजर, जमींदोज किया गया अवैध निर्माण, भू-माफियाओ में हड़कंप 
चोरी और छिनैती का संगठित गिरोह चलाते थे आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्त एक संगठित गिरोह के रूप में कार्य कर रहे थे। यह गिरोह चेन स्नैचिंग, छिनैती, चोरी और मारपीट जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि गिरोह ने अन्य जनपदों में कौन-कौन सी वारदातों को अंजाम दिया है।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं समेत आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते
  1. शुभम चौहान पुत्र विजय चौहान, निवासी अमराई गांव, थाना इंदिरानगर, जनपद लखनऊ
  2. राहुल गौतम पुत्र केशवराम, निवासी हरिदास खेड़ा, थाना चिनहट, जनपद लखनऊ
  3. संदीप कुमार पुत्र शिवराम, निवासी कल्याणपुरवा कॉलोनी, थाना हरदी, जनपद बहराइच
    (वर्तमान पता: बीडीएस भट्ठा के पास, हरिदास खेड़ा, थाना चिनहट, लखनऊ)
  4. मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद जसीम, निवासी गोयला मुरलीपुरवा, थाना चिनहट, जनपद लखनऊ
यह भी पढ़ें  Barabanki: बंपर पर लटके युवक को लेकर हाईवे पर 2 KM तक दौड़ता रहा डीसीएम वाहन, सीसीटीवी में क़ैद हुई रौंगटे खड़े करने वाली तस्वीरें 
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
  • प्रभारी निरीक्षक: सुधीर कुमार सिंह, थाना कोतवाली नगर
  • उप निरीक्षक: श्री कृष्ण प्रसाद वर्मा, सुनील कुमार, रविंद्र कुमार
  • हेड कांस्टेबल: रामकुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश सिंह
  • कांस्टेबल: अनवर अली, अभिषेक यादव, धीरज कुमार

 

पुलिस का कहना है कि अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है, साथ ही गिरोह से जुड़े पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद 

यह भी पढ़ें..

संबंधित खबरें
एलजी ने सेवानिवृत्त होने वाले दिल्ली पुलिस कर्मियों के लिए मानद रैंक अपग्रेड को मंजूरी दे दी

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki: जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में मिनी मैराथन का आयोजन, जन-जन तक पहुंचाया गया नशा मुक्त भारत का संकल्प 
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई