Barabanki

Barabanki: पल्हरी चौराहे पर जूनियर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, ऑटो चालकों की गुंडागर्दी से वकीलों में आक्रोश

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी के पल्हरी चौराहे पर ई-रिक्शा व ऑटो चालकों ने एक जूनियर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया। मारपीट व लूट की घटना से अधिवक्ता समाज में आक्रोश, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

बाराबंकी के बारा टोल प्लाजा पर अधिवक्ता के साथ मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता एक और गंभीर मामला सामने आ गया है। पल्हरी चौराहे पर ई-रिक्शा और ऑटो चालकों द्वारा एक जूनियर अधिवक्ता पर किए गए जानलेवा हमले से अधिवक्ता समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जूनियर अधिवक्ता मोहम्मद आसिफ अपने आवास से कचहरी जा रहे थे। इसी दौरान पल्हरी चौराहे पर उन्होंने एक ऑटो चालक से साइड देने को कहा, जिसपर ऑटो चालक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उनका कॉलर पकड़ लिया। आरोप है कि देखते ही देखते 10 से 12 ऑटो चालक मौके पर एकत्र हो गए और सभी ने मिलकर अधिवक्ता के साथ लात-घूंसो से बेरहमी से मारपीट की।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पाइपलाइनों में लीकेज से बर्बाद हो रहा हज़ारों लीटर पानी, घरों तक नहीं पहुंच रहा पेयजल, बूंद-बूंद पानी को परेशान ग्रामीण 

Barabanki: पल्हरी चौराहे पर जूनियर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, ऑटो चालकों की गुंडागर्दी से वकीलों में आक्रोश

 

सोने की चेन और अंगूठी छीनने का भी आरोप

मारपीट के दौरान हमलावरों ने मोहम्मद आसिफ के गले से सोने की चेन और हाथ से अंगूठी भी छीन ली। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो ऑटो चालकों को हिरासत में ले लिया।

Barabanki: पल्हरी चौराहे पर जूनियर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, ऑटो चालकों की गुंडागर्दी से वकीलों में आक्रोश

 

अधिवक्ताओं ने दी चेतावनी 

घायल अधिवक्ता ने कोतवाली नगर पहुंचकर घटना की लिखित तहरीर दी। मामले की जानकारी मिलते ही बाराबंकी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों अधिवक्ता कोतवाली पहुंच गए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन करने लगे। कोतवाली परिसर में देर तक अधिवक्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: कलश यात्रा के दौरान बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड्ड में पलटी, 18 घायल, 7 की हालत गंभीर

Barabanki: पल्हरी चौराहे पर जूनियर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, ऑटो चालकों की गुंडागर्दी से वकीलों में आक्रोश

 

सीओ सिटी ने दिया निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन 

अधिवक्ताओं ने क्षेत्राधिकारी संगम सिंह से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। क्षेत्राधिकारी ने आश्वासन दिया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे पीड़ित अधिवक्ता को न्याय मिल सके।

इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद अब्बास जैदी, राहुल मिश्रा, कमलेश चंद शर्मा, सुजीत कुमार पासवान, रामराज यादव, हर्षित सिंह, रोहित कुमार, आदर्श श्रीवास्तव, अनिल यादव सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता एवं पूर्व सभासद मौजूद रहे।

Barabanki: पल्हरी चौराहे पर जूनियर अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, ऑटो चालकों की गुंडागर्दी से वकीलों में आक्रोश,

 

ई-रिक्शा चालको की मनमानी से जनता त्रस्त

गौरतलब है कि बाराबंकी में ई-रिक्शा व ऑटो चालकों की मनमानी से आमजन पहले से ही ट्रैफिक अव्यवस्था से परेशान हैं। अब खुलेआम मारपीट और लूट की घटनाएं सामने आने से कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन ऑटो चालकों को संरक्षण कौन दे रहा है और इनके खिलाफ अब तक ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हो पा रही है?

यह भी पढ़ें  Barabanki News: सरकारी भूमि पर लगे आम के हरे-भरे पेड़ो की अवैध कटान, शिकायत के बावजूद कार्रवाई शून्य, अब डीएम और डीएफओ से कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान

संबंधित खबरें
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई