Barabanki

Barabanki: अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट समेत 6 मांगो को लेकर जिला बार ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

SHARE:

Barabanki:

बाराबंकी जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट, टोल टैक्स माफी, जूनियर वकीलों को ₹5000 मानदेय समेत 6 मांगो को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया। पढ़ें पूरी खबर विस्तार से

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं की सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया। यह ज्ञापन जिला बार अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया, जिसमें अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र लागू करने समेत कुल छह प्रमुख मांगें रखी गई।

 

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करने की मांग

ज्ञापन में जिला बार एसोसिएशन ने मांग की कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू किया जाए, ताकि वकीलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इसके साथ ही रुदौली तहसील को अयोध्या से हटाकर पुनः बाराबंकी जिले से जोड़ा जाए तथा बाराबंकी को फैजाबाद मंडल से हटाकर लखनऊ मंडल में शामिल किया जाए, जिससे प्रशासनिक और न्यायिक कार्यों में सुविधा मिल सके।

यह भी पढ़ें  Barabanki: थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने ग्राम प्रधानों व सभासदों के साथ की बैठक, कानून व्यवस्था पर दिया जोर

 

टोल टैक्स माफी समेत यह मांगे भी शामिल

जिला बार एसोसिएशन ने अधिवक्ताओं को टोल टैक्स से पूर्ण रूप से मुक्त करने की भी मांग की। वही, जूनियर अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से ₹5000 मासिक मानदेय दिए जाने की मांग रखी गई। इसके अतिरिक्त, आकस्मिक रूप से दिवंगत अधिवक्ताओं की पत्नियों को जीवन यापन हेतु ₹20,000 मासिक पेंशन देने की मांग भी ज्ञापन में शामिल रही।

यह भी पढ़ें  डीडीए ने बायो पार्क के लिए चिह्नित जमीन पर बने सैनिक फार्म बंगले को तोड़ दिया

 

अपर जिलाधिकारी ने लिया ज्ञापन

जिलाधिकारी के अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण अपर जिलाधिकारी निरंकार सिंह ने ज्ञापन स्वीकार किया और इसे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तक प्रेषित का आश्वासन दिया।

 

यह प्रमुख अधिवक्ता रहे उपस्थित 

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में देवराम यादव, मनोज कुमार सिंह, अनुराग शुक्ला, पंकज रावत, सी. बी. सिंह, मदनलाल यादव, ज्योति प्रकाश तिवारी, त्रिभुवन यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने सरकार से मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की।

रिपोर्ट – मंसूफ़ अहमद

संबंधित खबरें
Lucknow: प्रदेश को ग्लोबल सर्विस हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में योगी सरकार का बड़ा कदम, जीसीसी नीति-2024 की एसओपी-2025 को योगी कैबिनेट की हरी झंडी।

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki News: 77वें गणतंत्र दिवस पर शौक़-ए-चाय कैफे व हिटमैन टर्फ में ध्वजारोहण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने संविधान की महत्ता पर दिया संदेश
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई