Barabanki

Barabanki News: गणतंत्र दिवस से पहले एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, नागरिकों एवं व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

SHARE:

Barabanki News:

 

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश। 24 जनवरी 2026

आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में व्यापक गश्त की।

एसपी द्वारा शहर के प्रमुख बाजारों, व्यस्त चौराहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशन एवं बस स्टॉप पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई।

Barabanki News: गणतंत्र दिवस से पहले एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, नागरिकों एवं व्यापारियों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

ड्यूटी में सतर्कता के निर्देश

पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क एवं मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर पैनी नजर रखी जाए और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पाइपलाइनों में लीकेज से बर्बाद हो रहा हज़ारों लीटर पानी, घरों तक नहीं पहुंच रहा पेयजल, बूंद-बूंद पानी को परेशान ग्रामीण 

 

आमजन से संवाद, सहयोग की अपील

गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत यूपी-112 या नजदीकी पुलिस थाने को दें।

यह भी पढ़ें  इंडिया गेट विरोध प्रदर्शन में छह को जमानत दी गई

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं और हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / अली चांद

संबंधित खबरें
Barabanki News: सरकारी ज़मीन पर अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, HM ग्रीन सिटी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

Read more

यह भी पढ़ें  Barabanki: उप परिवहन आयुक्त ने संभाली सड़क सुरक्षा अभियान की कमान, 96 वाहन चालकों के काटे गए चालान
Kamran Alvi
Author: Kamran Alvi

251
🗳️ जनता की राय | यूपी 2027

2027 में आप किसे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं?

सबसे ज्यादा पढ़ी गई