Barabanki:
बाराबंकी के हैदरगढ़ में एसआईआर फॉर्म सुधारने के बहाने अमेठी के 13 वर्षीय किशोर का अपहरण। किशोर की सूझबूझ से बची जान, ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंपा, जांच जारी।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
एसआईएस (SIR) फॉर्म में कथित गड़बड़ी ठीक कराने के बहाने बदमाशों द्वारा एक 13 वर्षीय किशोर के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पड़ोसी जनपद अमेठी से अपहृत किशोर को बदमाश हैदरगढ़ लें आए और एक बंद मकान में बंधक बना लिया। हालांकि, किशोर की सूझबूझ और साहस से उसकी जान बच गई, जबकि ग्रामीणों की मदद से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
एसआईआर फॉर्म सुधारने का झांसा देकर लें गए साथ
अमेठी जनपद के थाना शिवरतनगंज अंतर्गत ग्राम बैसन पुरवा निवासी राकेश कुमार पांडेय पुत्र रामजस पांडेय ने हैदरगढ़ कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार 10 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 12:50 बजे दो युवक उनके घर पहुंचे। उन्होंने दिल्ली में नौकरी कर रहे उनके भाई का एसआईआर फॉर्म अपूर्ण होने और निरस्त होने का हवाला देते हुए 13 वर्षीय भतीजे हर्ष पांडेय उर्फ कार्तिक पांडेय को फॉर्म सही कराने के लिए गांव के बारात घर तक चलने को कहा।
किशोर ने मोबाइल फोन पर अपने पिता से दोनों युवकों की बात करवाई। पिता की अनुमति मिलने के बाद वह उनके साथ चला गया। बारात घर पहुंचने पर बदमाशों ने एसआईआर फॉर्म खत्म होने की बात कही और हैदरगढ़ के फॉर्म उपलब्ध होने का झांसा देकर किशोर को बोलेरो गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए।
हैदरगढ़ में बंद मकान में बनाया बंधक
बदमाश किशोर को बारा टोल प्लाजा से आगे शायपुर मोड़ के पास एक बंद मकान में ले गए, जहां उसे एक कमरे बंद कर दिया गया। कुछ देर बाद एक बदमाश बाहर से ताला लगाकर चला गया, जबकि दूसरा बदमाश उसकी निगरानी में वहीं रुका रहा। किशोर को तब एहसास हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है।
सूझबूझ और साहस से बची किशोर की जान
करीब दो घंटे बाद किशोर ने लघुशंका (पेशाब) का बहाना बनाया। निगरानी कर रहे बदमाश से नज़र बचाकर छत पर गया और छत से छलांग लगाकर पास की दुकानों पर पहुंचकर लोगों से मदद की गुहार लगाई। बदहवास हालत में किशोर की बात सुनते ही स्थानीय लोग सक्रिय हो गए।
ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंपा
ग्रामीणों ने तुरंत उस मकान पर धावा बोल दिया। इसी बीच एक बदमाश छत से कूदकर भागने लगा, लेकिन लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश की पहचान नूरेन पुत्र सादिक अली, निवासी फरीदगढ़ मजरा आजादपुर, थाना इन्हौना, जनपद अमेठी के रूप में हुई। ग्रामीणों ने उसे हैदरगढ़ पुलिस के हवाले कर दिया।

पड़ोसी पर साजिश रचने का आरोप
पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने खुलासा किया कि यह अपहरण किशोर के पड़ोस में रहने वाले शिवम शुक्ला के कहने पर किया गया था। उसने अपने एक अन्य साथी फैसल पुत्र फारूक, निवासी पूरे भट्टा, थाना इन्हौना, जनपद अमेठी का नाम भी बताया है।
पुलिस जांच में जुटी
हैदरगढ़ कोतवाल अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मामले की सूचना थाना शिवरतनगंज और इन्हौना पुलिस को दे दी गई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए है। अपहृत किशोर के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है, वही किशोर की सूझबूझ और साहस की हर कोई सराहना भी कर रहा है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद















