मसौली-बाराबंकी।
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने आज थाना मसौली मे आयोजित समाधान दिवस में लोगो की शिकायतों को सुन कर उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिये। तत्पश्चात दोनों अधिकारियों ने ब्लाक मुख्यालय के निकट संचालित वुमेन सर्विस होम का निरीक्षण किया और वहां नारी संरक्षण केंद्र संचालित करने के निर्देश दिये।शनिवार को थाना मसौली में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने थाने पहुंचकर जन शिकायतों की सुनवाई की। बड़ागांव निवासी जान मो0, गुरसेल थाना फतेहपुर निवासी उस्मान पुत्र हशमत, इब्राहीमपुर थाना फतेहपुर निवासी हकीक पुत्र इम्तियाज ने बड़ागांव निवासी मो0 आफ़ताब पर सऊदी अरब भेजनें के नाम पर 3 लाख 15 हजार रुपये लेकर एक महीने के विजिट वीजे पर दुबई भेजनें का आरोप लगाया। जिसपर अधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक को जालसाजी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये।वही ग्राम पंचायत के रामचंद्र, सहजराम, सुरेंद्र, अजय, हरिश्चंद, अरविन्द, प्रदीप, वीरेंद्र आदि लोगो ने सामूहिक रूप से शिकायत करते हुए कहा कि चकबंदी के दौरान छोड़ी गयी हरिजन आबादी की भूमि पर पड़ोसी कास्तकार भुल्लन वर्मा ने अवैध रूप से प्लाटिंग कर लोगो को बसा दिया है। जिसपर जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी, हल्का लेखपाल अजय सिंह ने मौक़े पर जाकर निस्तारण करते हुए मौके पर ही सुमिरन, पप्पू, नन्हेलाल रामचंद्र पुत्र स्व देवी व राजा बाबू का कब्जा हटवाते हुए हरिजन आबादी की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्या का जल्द से निपटारा करा दिया जाए। समाधान दिवस के संबंध में थाना क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने की भी निर्देश दिए गए। इस मौक़े पर उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्मशाद अली, राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी, हल्का लेखपाल अजय सिंह, राजेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
वुमेन सर्विस होम मे संचालित होगा नारी संरक्षण केंद्र
जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने ब्लाक मुख्यालय के निकट बीते 50 वर्षो से चल रहे वुमेन सर्विस होम का जायजा लेते हुए संचालिका आमिना खातून एवं देखरेख करने वाले नियामत रसूल से जानकारी लेते हुए शौचालय, रूम एवं किचन की जानकारी ली तथा मौक़े पर बाल सरंक्षण अधिकारी हरीश मोहन पांडेय को नारी संरक्षण केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिये।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
Post Views: 138