मसौली-बाराबंकी।
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत विकास खण्ड मसौली के ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों एवं सहायको का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर टीआरसी ला कालेज सतरिख मे श्रीटान इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान मे सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण शिविर मे श्रीटान इंडिया लिमिटेड की प्रशिक्षक विदुषी ने ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायको एवं सचिवों को पीएफएमएस से होने वाले भुगतान के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि पंचायतो द्वारा कार्ययोजना विकसित करते समय यह सुनिश्चिचित किया जायेगा कि किसी एक कार्य को टुकड़ो मे विभाजित करके सम्मलित नही किया जाये तथा प्रत्येक कार्य वर्क आईडी की तकनीकी वित्तीय एव प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने के उपरांत प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने ई ग्राम स्वराज के साफ्टवेयर पर प्रोगेस रिपोर्टिंग मद मे अंकित किये जाने के बारे में भी प्रशिक्षित किया।
प्रशिक्षक अमन वर्मा ने ग्राम पंचायत मे कराये गये विकास कार्यो के पीएफएमएस की जानकारी दी तथा जीपीडीपी के सफल निष्पादन एव संयुक्त डिजिटल सिग्नेचर के बारे मे जागरूक किया। प्रशिक्षक इशांत कुमार, अमिता यादव, शौरभ वर्मा एवं विनीता ने पंचायत प्रोफ़ाइल, प्लानिंग माड्यूल, प्रोग्रेस रिपोटिंग, एकाउंटिंग माड्यूल, ई ग्राम स्वराज पर आनलाइन भुगतान करने हेतु तैयारी एव व्यवस्थायो, चेकर मेकर प्रोफ़ाइल पंजीकरण, डी एस पी पंजीकरण के बारे मे जानकारी दी।प्रशिक्षण शिविर मे ग्राम प्रधान सोमनाथ राजपूत, नीरज कुमार, श्रीकांत, नूर मोहम्मद, अनिल वर्मा, उमाकांत राव, मो नईम , विजय बहादुर वर्मा, पंचायत सचिव जैसराम , कमलेश कुमार यादव, प्रताप नरायण, सियाराम, उत्तम वर्मा सहित ग्राम प्रधान पंचायत सचिव सहायक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
100