Barabanki: लापता छात्र की तलाश में दूसरे दिन भी नहर खंगालते रहे SDRF के जवान, नही लगा सुराग

 

मसौली-बाराबंकी।
रविवार को सागर इंस्टीट्यूट मे परीक्षा देने आये छात्र का दूसरे दिन भी पता नही चला। लापता छात्र की तलाश में एसडीआरएफ टीम ने दूसरे दिन भी नहर में तलाशी अभियान जारी रखा। वहीं पुलिस ने नहर में जाल भी लगवाया है। इस बीच परिजनों का रोते-बिलखते बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : Barabanki: झूठा निकला mycem सीमेंट कंपनी का दावा, पॉवर शील्ड सीमेंट से घर बनवाकर बर्बाद हो गया यह शख्स…देखे वीडियो

बताते चले कि जहागीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम लालापुर मजरे पिपरौली निवासी सुशील कुमार तिवारी का 22 वर्षीय पुत्र शिवम तिवारी रविवार की सुबह सागर इंस्टीट्यूट मे बीएमसी प्रथम समेस्टर की परीक्षा देने के लिए निकला था, जो घर वापस नही लौटा। किसी अनहोनी घटना से चिंतित परिजनों ने रविवार को ही थाना मसौली मे गुमशुदगी की तहरीर दी थी। सोमवार की सुबह लापता छात्र की बाइक शहाबपुर नहर पटरी पर लावारिस अवस्था मे पड़ी मिली। मसौली पुलिस एवं ग्रामीणों ने काफी तलाश की परन्तु पता नही चल सका।

यह भी पढ़े : Barabanki: “मामा हमरे विधायक है” इनोवा क्रिस्टा में टक्कर मारने के बाद लोगो पर रौब झाड़ने लगा नशेड़ी ट्रैक्टर चालक…देखे वीडियो

मंगलवार को क्षेत्राधिकारी रामनगर सौरभ श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक की निगरानी मे एसडीआरएफ टीम के जवानों ने मोटर बोट के जरिए सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन शाम तक भी कोई नतीजा नहीं निकल सका। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक यशकान्त सिंह का कहना है कि शिवम की तलाश में नहर में दिनभर अभियान चलाया गया। फिलहाल पानी के तेज बहाव के चलते कोई सफलता नहीं मिली है, तलाश जारी है। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है। छात्र की तलाश मे पुलिस हर पहलू पर जाँच कर रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / नूर मोहम्मद

यह भी पढ़े :  Barabanki: एंटी करप्शन टीम पर हमले का मामला, 06 लेखपालों पर नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पेशबन्दी में महिला लेखपालो ने भी दर्ज कराई FIR

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!