बाराबंकी।
बाराबंकी पुलिस द्वारा आज शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना सफदरगंज व रामसनेही घाट में जनता की समस्याएं सुनी गई व उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।आपको बताते चले कि थाना सफदरगंज में जनसुनवाई के दौरान कुल 16 व रामसनेही घाट में कुल 10 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। डीएम के एसपी द्वारा सफदरगंज में 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया व शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामले के निस्तारण हेतु मौके पर रवाना किया गया। इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा द्वारा थाना मसौली, समस्त क्षेत्राधिकारियो, प्रभारी निरीक्षको व थानाध्यक्षों द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनका गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त थानों में कुल 186 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमे 50 प्रार्थना पत्रों का मौके पर व 40 प्रार्थना पत्रों का सम्बन्धित घटनास्थल पर जाकर निस्तारण कराया गया। शेष राजस्व संबंधित मामलों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेतु मौके पर भेजा गया।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन / नूर मोहम्मद
Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District
82