UP NEWS: जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला से लाखों की लूट, छानबीन में जुटी जीआरपी और एसओजी

 

वाराणसी-यूपी।
जम्मूतवी एक्सप्रेस में महिला से लाखों की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ट्रेन के एसी कोच में सवार महिला से बदमाश गहने और नकदी के भरा पर्स छीनकर फरार हो गया। इस दौरान छीनाझपटी में महिला को हल्की चोट भी लगी है। घटना की सूचना के बाद जीआरपी और एसओजी टीम छानबीन में जुटी है। बदमाश की तलाश में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़े :  UP NEWS: तीन बच्चो के पिता के इश्क़ में गिरफ्तार थी 20 साल की छात्रा, परिजनों के विरोध को भी कर रही थी नज़रंदाज़, फिर एक दिन….

आईसीडीएस में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत सुषमा शुक्ला अयोध्या स्थित नवोदय विद्यालय के एक समारोह में शामिल होने गई थीं। रविवार की रात वह जम्मूतवी एक्सप्रेस से वापस लौट रही थीं। वाराणसी पहुंचने पर फुलवरिया क्षेत्र के वरूणा पुल के पास उनके साथ घटना हुई। उन्होंने बताया कि वह एसी कोच में सवार थीं। गेट खोलकर देखने लगीं कि प्लेटफार्म किधर है, उसी दौरान बदमाश अंदर आ गया।

यह भी पढ़े : एंटी करप्शन टीम पर हमले का मामला, 06 लेखपालों पर नामजद व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पेशबन्दी में महिला लेखपालो ने भी दर्ज कराई FIR

सुषमा जब अपने बर्थ की तरफ जाने लगी तो आरोपित उनका पर्स पकड़कर छीनने लगा। सुषमा ने इसका विरोध किया। अपना पर्स बचाने के चक्कर में उन्हें हल्की चोट भी लग गई। इसी दौरान बदमाश पर्स छीनकर ट्रेन से कूदकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पर्स में सोने और हीरे के आभूषण सेट, कड़े, अंगूठियां और नकदी थी।

यह भी पढ़े :   72 करोड़ से संवरेंगी बनारस की आठ प्रमुख सड़कें, फुटपाथ, पार्किंग, लाइटिंग की होगी व्यवस्था

पीड़िता ने घटना की सूचना जीआरपी को दी। ट्रेन में लाखों की लूट की घटना सामने आने के बाद रेलवे सुरक्षा बल हरकत में आ गए। जीआरपी और एसओजी की टीम ने वरूणा पुल इलाके में गहन छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। ताकि आरोपित की पहचान की जा सके। वही इस घटना ने एक बार फिर भारतीय रेल में यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है।
रिपोर्ट – सचिन सरोज

यह भी पढ़े :  Barabanki: BJP की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद “हिंदू आतंकवादी संगठन” बयान से पलटे सपा विधायक सुरेश यादव, दुश्मनों पर फोड़ा ठीकरा

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and District

20184
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!