खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी ने ब्लाक सभागार में पंचायत सचिवों, पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की तथा आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य, कायाकल्प का कार्य तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अनुपस्थित एवं दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सहायकों पर कड़ा रुख अपनाते हुए बी.डी.ओ. ने वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बी.डी.ओ. श्री त्रिपाठी ने बैठक में बिंदुवार विकास कार्यों की समीक्षा की उन्होंने ग्राम पंचायत वार आयुष्मान कार्ड की प्रगति जानी और प्रत्येक कलस्टर में प्रतिदिन 30 आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपते हुए लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। कायाकल्प के तहत विद्यालयों में बाउंड्री वाल का निर्माण, टायलीकरण, छात्र-छात्राओं के शौचालय आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा संबंधित कर्मचारियों को कायाकल्प का कार्य तत्काल पूर्ण करायें जाने के सख्त निर्देश दिए। इसके अलावा मनरेगा के तहत करायें जा रहे विकास कार्यों में तेजी लाने व गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराने के निर्देश दिए। खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत वार आवास की समीक्षा की। जिन गांवों में आवास अधूरे हैं वहां के पंचायत सचिवों को फटकार लगाई और लाभार्थियों से संवाद कर तत्काल कार्य पूर्ण कराए जाने को कहा। इसके अलावा रोजगार सेवकों से आवास के लाभार्थियों को शत प्रतिशत मजदूरी के भुगतान के लिए डिमांड मस्टर रोल आदि के बारे में जानकारी ली। कई घंटे तक चली बैठक में बी.डी.ओ. ने ग्राम पंचायत वार प्रत्येक बिंदुओं पर समीक्षा की और कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कार्यों में तेजी लाकर तत्काल लक्ष्य पूर्ण कराया जाने को कहा।
बैठक में कुछ पंचायत सहायक अनुपस्थित थे तथा कई पंचायत सहायकों के द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आई जिस पर गंभीर रुख अपनाते हुए बी.डी.ओ. ने अनुपस्थित पंचायत सहायकों का एक दिन का मानदेय काटने एवं लापरवाही बरतने वाले पंचायत सहायकों का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। बैठक में जॉइंट बी.डी.ओ. नंदकुमार पांडेय, ए.डी.ओ. आई.एस.बी. जयराम बाल्मीकि, ए.डी.ओ. पंचायत राम आसरे, पंचायत सचिव अखिलेश कुमार दुबे, अभय कुमार शुक्ला, निखिल कनौजिया, दयानंद, विजय कुमार, बीना चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।