ट्रांसफर पोस्टिंग वैसे तो सरकारी नौकरी का एक मामूल होता है। लेकिन कई बार ऐसी तस्वीरें भी सामने आती है जब किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी के ट्रांसफर पर उन्हें विदाई देते हुए क्षेत्र की जनता भावुक हो उठती है।
मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की बेलहरा चौकी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब यहां तैनात सब इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार के तबादले की खबर सुनकर आम लोग भावुक हो गए। अपने चार माह के अल्प कार्यकाल में ही बेहतरीन पुलिसिंग व्यवस्था और अपने शांत स्वभाव के चलते उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार आमजनमानस के बीच काफ़ी लोकप्रिय हो गए। यही वजह रही कि चुनाव सेल में हुए तबादले के बाद सोमवार को जब उनकी विदाई हुई तो क्षेत्र की जनता भावुक हो गयी। विदाई समारोह में कांग्रेस नगर अध्यक्ष नसीर ख़ाँ सहित मौजूद लोगों ने फूल माला पहनाकर व मुँह मीठा कराकर जहां मुन्ना कुमार को विदा किया तो वही नवागत चौकी प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह का स्वागत भी किया गया। इस मौके पर वीरेंद्र सिंह, अज़मत अली, राजू ख़ान, पिंटू सिंह, गोविंद, राजेंद्र सिंह, पारस सिंह व आरक्षी गण उपस्थित रहे।