-0.5 C
New York
December 7, 2023
उत्तरप्रदेश हैदरगढ़

बाराबंकी : बैंक ऑफ़ इंडिया की सुबेहा ब्रांच में दलालों का बोलबाला, अपना ही पैसा निकालने में ग्राहकों को आ रहा पसीना

Spread the love

 

हैदरगढ़-बाराबंकी।

जनपद में एक ऐसा बैंक भी है जहां अपना ही जमा पैसा निकालने के लिए ग्राहको को पसीना आ रहा है। कई कई दिनों तक बैंक के चक्कर काटने पड़ रहे है। कभी नेटवर्क की समस्या तो कभी कैश न उपलब्ध होने की बात कहकर ग्राहको को वापस कर दिया जा रहा है। स्थानीय सभासद पति ने शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए है वही प्रबंधक ने आरोपो को निराधार बताते हुए तकनीकी खराबी का हवाला दे रहे है।

हम बात कर रहे है बैंक ऑफ़ इंडिया की सुबेहा शाखा की। जहां शुक्रवार को पैसा निकालने पहुँचे ग्राहको को नेटवर्क न होने की बात कहकर बैंक कर्मियों ने वापस कर दिया। देवरनिया गांव से आई बुजुर्ग महिला गुरुदेई ने बताया की साहब हमारी नातिन की तबीयत खराब है इलाज के लिए पैसे की जरूरत है चार दिन से बैंक के चक्कर लगा रही हूं लेकिन पैसा नही मिल रहा है। आज सुबह बैंक आई थी विदड्राल भरकर जमा किया लेकिन सर्वर न होने की बात कहकर वापस कर दिया गया। रामपुर से आई रामावती ने बताया की पिछले दो दिनों से बैंक के चक्कर काट कर परेशान हो चुकी हूं। कल दिनभर भूखे प्यासे लाइन में लगने के बाद शाम को समय खत्म होने की बात कहकर वापस कर दिया गया। आज सुबह नेटवर्क न होने की बात कहकर वापस कर दिया गया। इस्माइलपुर निवासी शिवप्रसाद ने बताया कि पैसा निकालने के लिए बैंक आया था लेकिन नेटवर्क न होने की बात कहकर वापस कर दिया गया।

कस्बा सुबेहा निवासी सभासद पति रिजवान खान ने बताया की बैंक मैनेजर व बैंक कर्मचारियों का ग्राहकों के प्रति व्यवहार अच्छा नहीं है। किसी भी कार्य को लेकर टालमटोल करके वापस कर दिया जाता है। शाखा प्रबंधक ने यहां पर प्राइवेट व्यक्ति पाल रखे हो जो दिनभर दलाली में मस्त रहते है। वही इस संबंध में शाखा प्रबंधक का कहना है की आरोप निराधार है। जमा निकासी की जा रही है। आडिट व तकनीकी खराबी होने की वजह से कुछ दिक्कते हो रही है जो मेरे वश के बाहर है जल्द ही सुधार किया जाएगा।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन / मन्सूफ अहमद

Related posts

बाराबंकी : ‘वरिष्ठ नागरिक दिवस’ पर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने विचार गोष्ठी का किया आयोजन

Barabanki Express

बाराबंकी : निपुण भारत मिशन के चार दिवसीय प्रशिक्षण का एसडीएम ने किया शुभारंभ

admin

बाराबंकी : 28 व 29 अक्टूबर को दो पालियों में होगी PET की परीक्षा, जनपद के 22080 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Barabanki Express

Leave a Comment