बाराबंकी : डीसीएम गाड़ी में शकरकंद के नीचे छिपा कर ले जाया जा रहा 12 करोड़ कीमत का पोस्ता छिलका बरामद, 02 तस्कर गिरफ्तार, STF और हैदरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम को मिली सफलता
एसटीएफ एवं कोतवाली हैदरगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने डीसीएम गाड़ी में छुपा कर ले जाये जा रहे 12 कुंतल 22 किलो 900 ग्राम पोस्ता छिलका को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा की अंतरराष्ट्रीय कीमत 11 करोड रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीती रात हैदरगढ़ कस्बे के मुख्य चौराहे पर एसटीएफ टीम एवं कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी दलबल के साथ चेकिंग कर रहे थे कि तभी मध्य रात के बाद सुल्तानपुर की ओर से आ रही डीसीएम ट्रक को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोक लिया। पुलिस को देखकर डीसीएम पर सवार लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। डीसीएम की तलाशी लेने पर पता चला कि दिखावे के लिए शकरकंदी लदी थी, परंतु उसके नीचे भारी मात्रा में डोडा लदा हुआ था। इसके बाद पुलिस डीसीएम को कोतवाली लाकर कार्यवाही में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि डीसीएम से कुल 12 कुंतल 22 किलो 900 ग्राम डोडा बरामद हुआ है। डीसीएम लेकर लखनऊ की ओर जा रहे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में बरेली जनपद के थाना भमौरा अंतर्गत बरेली गांव निवासी समीर शाह पुत्र नन्हें शाह व इसी जनपद के थाना बारादरी के एजाज नगर गोड़िया गांव निवासी अनीस पुत्र भूरे शामिल है।