-0.5 C
New York
December 7, 2023
उत्तरप्रदेश रामसनेहीघाट

बाराबंकी : मोबाइल तोड़ने के विवाद को लेकर युवक की हत्या करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

Spread the love

 

दरियाबाद-बाराबंकी।

विवाद के दौरान युवक का मोबाइल टूट जाने पर आरोपी नया मोबाइल दिलाने का झांसा देकर बाइक से उसे अपने साथ ले गए और कल्याणी नदी में फेंक दिया जिससे युवक की मौत हो गयी। युवक का शव बरामद होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने हत्या में शामिल 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी राजकमल पुत्र शिवलाल ने दिनांक 24.09.2023 को थाना दरियाबाद पर सूचना दी कि उनके भाई अमित वर्मा का अकबरपुर चौराहे के पास राहुल द्विवेदी व एक कुम्हार के लड़के से विवाद हो गया जिससे उनके भाई अमित वर्मा का मोबाइल टूट गया। राहुल द्विवेदी के द्वारा नया मोबाइल खरीदकर देने की बात कह कर मोटर साइकिल से उनके भाई अमित वर्मा को कोटवा सड़क की तरफ ले जाया गया था तब से अमित वर्मा की कोई खबर नहीं है। उक्त सूचना पर थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 284/2023 धारा 364/427 भादवि बनाम राहुल द्विवेदी व एक लड़का अज्ञात पंजीकृत कर अमित वर्मा की बरामदगी हेतु प्रयास किया जा रहा था कि दिनांक 24.09.2023 को ही रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत कोटवा पुल, कल्याणी नदी से अमित वर्मा का शव बरामद किया गया। जिसके आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 302/201 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

प्राप्त साक्ष्य के आधार पर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण राहुल द्विवेदी पुत्र उमेश द्विवेदी निवासी ग्राम शुक्लनपुरवा मजरे वीर किठाई थाना दरियाबाद, पुत्तीलाल प्रजापति पुत्र रामनरेश प्रजापति निवासी ग्राम वीर किठाई व देशराज रावत पुत्र भगौली रावत निवासी ग्राम शुक्लनपुरवा मजरे वीर किठाई थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को आज दिनांक 25.09.2023 को अहिरनपुरवा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।पूछताछ से प्रकाश में आया कि दिनांक 23.09.2023 को अभियुक्तगण व मृतक अमित उर्फ नान के मध्य मोबाइल तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें अभियुक्तगण द्वारा मोटर साइकिल से ले जाकर मृतक अमित को कल्याणी नदी में फेंक दिया गया था।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन

Related posts

शर्मनाक : फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पति ने फेसबुक पर पोस्ट कर दिया पत्नी का नहाते हुए अश्लील वीडियो…

admin

बाराबंकी : ईद मिलादुन्नबी को लेकर एसडीएम अनुराग सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई पीस कमेटी की बैठक

Barabanki Express

बाराबंकी : आवारा जानवरों की बढ़ती संख्या से दहशत में नगरवासी, आये दिन होते है हादसे जिम्मेदार नही दे रहे ध्यान

admin

Leave a Comment