[smartslider3 slider=8]
बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में राहगीरों से लूट की घटना कारित करने वाले तीन शातिर लुटेरों को थाना देवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का एक अदद मोबाइल फोन, 3900/-रुपये व एक अदद अवैध तमन्चा मय जिन्दा कारतूस बरामद करते हुए जेल रवाना किया गया है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना देवा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल एन्टेलीजेन्स के आधार पर अभियुक्तगण कर्मवीर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, त्रिभुवन रावत पुत्र चन्द्रिका रावत व राजकपूर पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासीगण बबुरीगांव थाना देवा जनपद बाराबंकी को बबुरीगांव नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट का एक अदद मोबाइल फोन, 3900/- रुपये एवं एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना देवा पर मु0अ0सं0 532/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तगण का लूट करने का एक गैंग है जो जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में राहगीरों से लूट की घटना कारित करते हैं और लूट के रुपयों को आपस में बांट लेते है। अभियुक्तगण ने बरामद मोबाइल फोन व रुपयों को अपने अन्य साथी के साथ मिलकर दिनांक 15.06.2023 को थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत मित्तई पुल के पास से व दिनांक 23.06.2023 को बबूरीगांव शराब ठेके के पास से दो अलग-अलग व्यक्तियों से छीने थे। जिसके सम्बन्ध में थाना देवा पर क्रमशः मु0अ0सं0 506/2023 धारा 392/323 भादवि व मु0अ0सं0 531/2023 धारा 394 भादवि पंजीकृत है।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन
[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
Author: admin
45