बाराबंकी : खेत मे क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला तीन दिन से लापता 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव

[smartslider3 slider=8]

मसौली-बाराबंकी।

तीन दिन पूर्व बिना बताये घर से निकले 65 वर्षीय वृद्ध का शव ग्राम सोहराबाद मजरे पल्हरी के निकट एक खेत मे पड़ा मिला। मृतक मानसिक रूप से बीमार था जो अक्सर बिना बताये घर से निकल जाता था। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सोहराबाद मजरे पल्हरी में रविवार की दोपहर खेत की ओर गये ग्रामीणों ने देखा कि राम नरेश रावत के खेत में एक क्षत विक्षत शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए आसपास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास के शुरु किये तभी कई दिनों से लापता पिता की खोज मे निकले सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ी निवासी राम विलास गौतम ने शव की पहचान अपने पिता नवमीलाल गौतम पुत्र भभूति के रुप की।

शव कई दिन पुराना होने के कारण जंगली जानवरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। मृतक के पुत्र राम विलास गौतम ने बताया कि मृतक काफी समय से मानसिक रूप से बीमार थे जो अक्सर बिना बताये घर से निकल जाते थे। गुरुवार को अपरान्ह करीब 3 बजे घर से झोला लेकर निकले थे जो वापस नही आये। वही शव पुराना होने के कारण जंगली जानवरो ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

20133
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!