बाराबंकी : संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को लेकर बीडीओ डा0 संस्कृता मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक

[smartslider3 slider=8]

मसौली-बाराबंकी।

आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण एव 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान की सफलता को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण की सफलता में सभी के सहयोग की जरुरत है, क्योंकि यह मिशन जच्चा-बच्चा एव आमजनमानस की सुरक्षा से जुड़ा हुआ अभियान है। सभी की जिम्मेदारी है ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करे।

खण्ड विकास अधिकारी डा0 संस्कृता मिश्रा ने कहा कि सुरक्षित जीवन मे टीकाकरण का बहुत बड़ा योगदान रहा है। एक टीका कई बीमारियों से जीवन को सुरक्षित करता है जिसके लिए जनजागरण की आवश्यकता है। बीडीओ ने स्वयं संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रतिभाग का आश्वासन दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव के चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव कुमार ने संचारी रोग अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि मिशन की सफलता के लिए आशा बहुओ के माध्य्म से प्लान को अन्तिम रूप दिया जा चुका है। एडीओ पंचायत जानकीराम ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण मे नालियों की साफ सफाई एव एंटी लार्वा का छिड़काव अति आवश्यक है। इस मौक़े पर प्रशिक्षु खण्ड विकास अधिकारी अदिति श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत जानकीराम , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशाराम चौधरी सहित समस्त ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=4]
admin
Author: admin

20179
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!