[smartslider3 slider=8]
मसौली-बाराबंकी।
बुधवार की सुबह सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बाबापुरवा मजरे सैदाबाद मे एक पीपल के पेड़ की डाल गिरने से जहां एक युवक की मौत हो गयी वही एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बाबापुरवा मजरे सैदाबाद निवासी 35 वर्षीय विवेकानंद पुत्र मेवालाल व देशराज पुत्र रामकिशोर बुधवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे पंचायत घर के निकट लगे पीपल के पेड़ के नीचे से गुजर रहे थे तभी पीपल की एक मोटी डाल टूट कर सीधे दोनो युवकों पर जा गिरी, जिससे दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन आनन फानन मे दोनों को जिला अस्पताल ले गये, जहां पर विवेकानंद को ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी मृत्यु हो जाने पर परिजन शव लेकर घर आ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जाके राखे साइया मार सके न कोय
बुधवार की सुबह जब पीपल की डाल गिरी उसी दौरान एक 10 वर्षीय बालक महिपाल पुत्र राम सागर ठेलिया लेकर उसी पेड़ के नीचे से गुजर रहा था डाल को गिरता देख महिपाल ठेलिया छोड़ भाग खड़ा हुआ जिससे ठेलिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी लेकिन महिपाल पूरी तरह सुरक्षित रहा। वही पीपल की डाल की चपेट मे आने से नौमीलाल की झोपडी क्षतिग्रस्त हो गयी तथा 11 हजार हाइटेशन विद्युत पोल गिर कर टूट गया।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=7]
[smartslider3 slider=1]
[smartslider3 slider=2]
Author: admin
61