बाराबंकी : छुट्टा मवेशी से टकराकर बाइक सवार बुजुर्ग की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

[smartslider3 slider=1]

कुर्सी-बाराबंकी।

कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में छुट्टा जानवरों के झुंड से टकरा कर बुजुर्ग बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत से घर में कोहराम मच गया वही पुलिस ने शव का पंचनामा भर के पीएम के लिए मुख्यालय भेजा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के तरावा गांव निवासी अंगनू (67) पुत्र रैती अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर ग्राम बसरा गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने छुट्टा जानवरों के झुंड से अंगनू की बाइक टकरा गई। हादसे में अंगनू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत से घर में कोहराम मच गया वही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए मुख्यालय भेजा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के मुताबिक छुट्टा जानवर से टकराने से अधेड़ की मौत हुई हैं। शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए मुख्यालय भेजा गया है।

छुट्टा जानवरों से आये दिन हो रहे सड़क हादसे, अधिकारी बने अनजान

निन्दूरा क्षेत्र में सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च करके ग्राम पंचायत वार गौशालाये बनवाई जा रही हैं लेकिन रोडों पर छुट्टा जानवरों की कमी नहीं आ रही है, जिसके चलते आये दिन होने वाले सड़क हादसो में लोग घायल हो रहे हैं और लोगों की जान भी जा रही है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अंजान बने हुए है अगर अधिकारियों द्वारा जानवरों को गौशाला भेज दिया जाए तो रोड पर हादसे ना हो लेकिन जिम्मेदार छुट्टा जानवरों को पकड़ना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।

रिपोर्ट- शादाब

[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
admin
Author: admin

20285
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!