[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
मसौली थाना अंतर्गत हाईवे पर स्थित ग्राम नेवला के निकट तेज़ रफ़्तार असुंतलित प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाईक सवार महिला सहित दो लोग घायल हो गये जिन्हें हाईवे की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीगंज निवासी 20 वर्षीय असगर अली एक महिला को लेकर बाईक नम्बर यूपी 32 एम 3424 से बाराबंकी की ओर जा रहा था कि हाईवे पर स्थित ग्राम नेवला के निकट सामने से तेज रफ्तार में आ रही बाबा बस सर्विस की प्राइवेट बस नम्बर यूपी 43 टी 4960 ने टक्कर मार दी। हादसे में बाईक चालक असगर अली व बाईक पर बैठी 38 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा बस को मसौली पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
68