[smartslider3 slider=1]
मसौली-बाराबंकी।
6 माह पूर्व साथी के साथ मुंबई कमाने गये युवक की साथी ने ही मामूली कहासुनी में सरिया मारकर हत्या कर दी। तीन दिन बाद घर पहुँचे युवक का शव देख कर गाँव में कोहराम मच गया। वृद्ध माता पिता जवान बेटे की मौत से जहाँ कराह उठे वही बहनों के हाथ पीले करने के लिए जिस खुशी से भाई परदेश गया था वह सपना पूरा नही हो सका।
मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चौखण्डी निवासी 30 वर्षीय सफाउद्दीन पुत्र राहत हुसैन की दर्दनाक मौत का है। 6 माह पूर्व सफाउद्दीन सफदरगंज निवासी इस्माइल मलिक को साथ मे लेकर मुंबई गया था जहाँ भिवंडी इलाके में रह कर वेल्डिंग का काम करता था। तीन दिन पूर्व काम के दौरान सफाउद्दीन से इस्माइल मलिक के धक्का लग गया जिससे गुस्से में आकर इस्माईल मलिक ने लोहे के रॉड से सफाउद्दीन की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी और सफाउद्दीन को मरणासन्न कर इस्माईल मलिक वहां से फरार हो गया। मुम्बई में ही काम धंधे के सिलसिले में रह रहे सफाउद्दीन के भाई जियाउद्दीन को भाई की हालत की जानकारी मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंचकर भाई को तड़पता देख कर रोने चिल्लाने लगा, जिससे वहां पर भीड़ एकठ्ठा हो गई लोगों की मदद से आनन फानन में सफाउद्दीन को निजी अस्पताल ले गये लेकिन हालत नाज़ुक होने के कारण डाक्टरों ने रिफर कर दिया। परेशान हाल भाई गम्भीर रूप से घायल सफाउद्दीन को अस्पताल लेकर पहुँचता उससे पहले रास्ते मे ही सफाउद्दीन ने दम तोड़ दिया।
टूटी बूढ़े माँ बाप के सहारे की लाठी, नही पूरे हो सके बहनों के सपने
सफदरगंज थाना क्षेत्र के चौखण्डी निवासी राहत हुसैन अंसारी के परिवार की माली हालत ठीक नही है। राहत हुसैन के दो बेटे व चार बेटियां हैं जिसमे दो बेटियों की शादी हो चुकी है तथा दो बेटियों के रिश्तों की बात चल रही हैं बहनों के हाथ पीले करने का सपना लेकर दोनों भाई सफदरगंज निवासी इस्माइल मलिक को साथ लेकर मुम्बई गये थे कि पैसा कमाने के बाद खुशी खुशी बहनों की शादी करेंगे लेकिन भाई की मौत से दोनों बहनें सबीहा बानो व उम्मे हबीबा का रो रो कर बुरा हाल है। वही 70 वर्षीय बाप जिसे जवान बेटों की कमाई का ही सहारा था बेटे की मौत से पूरी तरह बेसुध हो गया है। चौखण्डी पहुँचे शव को देखकर पूरा गाँव हतप्रभ और ग़मगीन हो गया।
रिपोर्ट- नूर मोहम्मद
[smartslider3 slider=4]
[smartslider3 slider=3]
Author: admin
53